वेटरन एक्टर किशोर नांदलस्कर का कोरोना से निधन, गोविंदा और रणवीर सिंह ने 'सन्नाटा' को दी श्रद्धांजलि!

    वेटरन एक्टर किशोर नांदलस्कर का कोरोना से निधन

    वेटरन एक्टर किशोर नांदलस्कर का कोरोना से निधन, गोविंदा और रणवीर सिंह ने 'सन्नाटा' को दी श्रद्धांजलि!

    वेटरन बॉलीवुड एक्टर किशोर नांदलस्कर का मंगलवार, 20 अप्रैल को, कोरोना से जुड़ी समस्याओं के कारण निधन हो गया। वे 81 साल के थे। उन्हें कई बड़ी बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। गोविंदा की फिल्म ‘जिस देश में गंगा रहता है’ में उनका निभाया ‘सन्नाटा’ का किरदार बेहद आइकॉनिक है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए किशोर के पोते अनीश ने ये खबर कन्फ़र्म की। उन्होने बताया कि किशोर पिछले हफ्ते कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे और उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया था।

    वेटरन एक्टर किशोर नांदलस्कर का कोरोना से निधन, गोविंदा और रणवीर सिंह ने 'सन्नाटा' को दी श्रद्धांजलि!

    अनीश ने एबीपी न्यूज़ को बताया, ‘मेरे दादाजी को पिछले हफ्ते पॉज़िटिव आने के बाद, बुधवार को ठाणे के कोविड 19 सेंटर में भर्ती करवाया गया था। कोविड सेंटर ले जाए जाने से पहले उन्हें सांस लेने और बात करने में तकलीफ हो रही थी। उनका ऑक्सिजन लेवल भी बहुत ज़्यादा नीचे गिर गया था’। गोविंदा ने एक अखबार से बात करते हुए किशोर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘ऐसे टैलेंटेड कलाकार के निधन के बारे में सुनकर बहुत उदास हूँ। उनके परिवार को मेरी सांत्वनाएं’। ‘सिम्बा’ में किशोर के साथ काम कर चुके रणवीर सिंह ने इन्स्टाग्राम स्टोरीज़ पर उनकी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए दिल टूटने वाला इमोजी लगाया।