सीने में तेज दर्द के बाद दीप्ति नवल की हुई सर्जरी, जल्द मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी

    सीने में तेज दर्द के बाद दीप्ति नवल की हुई सर्जरी

    सीने में तेज दर्द के बाद दीप्ति नवल की हुई सर्जरी, जल्द मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी

    अपने जमाने की मशहूर अदाकार दीप्ति  नवल को 17 अक्टूबर की रात तेज सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। दीप्ति को जब तेज दर्द हुआ तो वो उस वक़्त हिमाचल के मनाली में थी। बाद में उन्हें चंडीगढ़ के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

    इस बारे में दीप्ति ने मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा ‘मुझे 17 अक्टूबर की देर रात को हिमाचल प्रदेश के मनाली में एनजाइना अटैक आया था, लेकिन मनाली व आसपास आधुनिक सुविधा वाला कोई अस्पताल नहीं होने के चलते मुझे चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर मेरी सर्जरी हुई और अब मैं दोबारा से अपने पैरों पर खड़ी हो गयी हूं। अस्पताल में मेरी अच्छी देखभाल की गयी, जिसके लिए मैं मेरा इलाज करनेवाले डॉ। जसवाल का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।"

    सीने में तेज दर्द के बाद दीप्ति नवल की हुई सर्जरी, जल्द मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी

    दीप्ति हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम है। उन्होंने साल 1978 में रिलीज़ हुई श्याम बेनेगल की फिल्म 'जुनून' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद फिल्म 'एक बार फिर, 'चश्मे बद्दूर','कमला', 'अनकही','साथ साथ', 'फांसले' जैसी शानदार फिल्मों में नज़र आई। फ़िलहाल दीप्ति ठीक हैं और जल्द वापस मनाली के लिए रवाना हो सकती हैं।