विक्की कौशल की ‘अश्वत्थामा’ टलने का असली कारण- बिना एक भी सीन शूट हुए 300 करोड़ पहुंच गया था बजट!

    विक्की कौशल की ‘अश्वत्थामा’ टलने का असली कारण

    विक्की कौशल की ‘अश्वत्थामा’ टलने का असली कारण- बिना एक भी सीन शूट हुए 300 करोड़ पहुंच गया था बजट!

    विक्की कौशल की फिल्म ‘अश्वत्थामा’ को लेकर दर्शकों में बहुत एक्साइटमेंट का माहौल था। लेकिन उनका थोड़ा सा दिल टूटा जब खबर आई कि फ़िलहाल इस फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया है। ऐसा क्यों किया गया इसके पीछे कई रिपोर्ट्स में अलग-अलग तरह के कारण बताए जाते रहे। लेकिन प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए असली कारण बताया।

    अपने बयान में रॉनी ने कहा, “स्क्रिप्ट के आखिरी ड्राफ्ट में, फिल्म की महत्वाकांक्षा और बजट मैच नहीं कर रहे थे और कोविड के कारण हर तरफ फैली अनिश्चितता ने, काम और मुश्किल कर दिया। इसलिए हम सभी ने- आदित्य, विक्की और मैंने- फैसला किया कि हमें इसे 6 से 9 महीने और टाल देना चाहिए”।

    उन्होंने कहा कि सारा अली खान भी इस बात से राजी हुईं और बजट पर और काम करने के बाद फिल्म पर काम दोबारा शुरू किया जाएगा। अब पिंकविला की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि फिल्म पर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका था और विदेशों से कई विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो को फिल्म पर कम करने के लिए बात जारी थी।

    सूत्र ने कहा, “जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, मेकर्स को एहसास हुआ कि बजट बढ़ने से फिल्म पर बॉक्स-ऑफिस कमाई का दबाव बढ़ जाता है। एक भी सीन शूट होने से पहले ही, फिल्म के बजट का अनुमान 300 करोड़ पहुंच गया। इसलिए उन्होंने एकसाथ फैसला किया कि इसपर दोबारा काम किया जाए और फिल्म तब शुरू की जाए जब बॉक्स-ऑफिस के हालात थोड़े बेहतर नज़र आने लगें”।