विक्की कौशल ने कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए डोनेट किए 1 करोड़, आलिया और सारा भी करेंगी दान!

    विक्की कौशल ने कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए डोनेट किए 1 करोड़

    विक्की कौशल ने कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए डोनेट किए 1 करोड़, आलिया और सारा भी करेंगी दान!

    कोरोनावायरस की महामारी को रोकने के लिए जितनी तेज़ी से सरकार कदम उठा रही है, बॉलीवुड सेलेब्स भी उतने ही एक्टिव होकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग कर रहे हैं। जहाँ कई बॉलीवुड स्टार्स लगातार अपने फैन्स से कोरोनावायरस से बचने के उपाय और सावधानियां शेयर कर रहे हैं। वहीं फाइनेंसियल जरूरतों को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार बहुत खुलकर मदद भी कर रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक स्पेशल फण्ड बनाया जिसका नाम ‘पीएम केयर्स फण्ड’ रखा गया और उन्होंने लोगों से इस फण्ड में डोनेशन देने की अपील की। ‘उरी’ से जनता पर छा जाने वाले एक्टर विक्की कौशल ने पीएम केयर्स फण्ड और महरष्ट्र के सीएम फण्ड में 1 करोड़ रूपए दान देने की घोषणा की है।

    विक्की ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इतना ब्लेस्ड हूं जो घर में अपने परिवार के साथ बैठा हूं, लेकिन बहुत लोग हैं जो इतने खुशनसीब नहीं हैं।’ विक्की ने अपने नोट में आगे लिखा ‘हम सब इसमें एक साथ हैं और इसे एक साथ जीतेंगे।’ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक आलिया भट्ट ने भी पीएम केयर्स फण्ड और सीएम फण्ड में डोनेशन देने की बात ट्विटर पर शेयर की है।

    विक्की और आलिया के साथ-साथ यंग एक्ट्रेस सारा अली खान भी कोरोनावायरस से लड़ाई में फाइनेंसियल सपोर्ट देने में आगे आई हैं। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शेयर किया कि वो भी प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फण्ड में डोनेशन देने जा रही हैं।

    जहाँ विक्की ने डोनेशन की राशि का खुलासा किया, वहीं आलिया और सारा ने अपनी डोनेशन की राशि को गुप्त ही रखा। आपको याद दिला दें कि बॉलीवुड से अभि तक अक्षय कुनार ने सबसे ज्यादा 25 करोड़ रूपए पीएम केयर्स फण्ड में इस महामारी से लड़ने के लिए दिए हैं।