विक्की कौशल लॉकडाउन में कैसे मनाएंगे जन्मदिन, आने वाली फिल्मों पर कहीं ये बातें

    विक्की कौशल लॉकडाउन में कैसे मनाएंगे जन्मदिन, आने वाली फिल्मों पर कहीं ये बातें

    विक्की कौशल लॉकडाउन में कैसे मनाएंगे जन्मदिन, आने वाली फिल्मों पर कहीं ये बातें

    बाकी स्टार्स की तरह विक्की कौशल भी लॉकडाउन में घर पर हैं और अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। यहां तक कि वो घर का सारा काम भी करते हैं। कभी कुकिंग करते हैं तो कभी पंखें साफ करते नजर आते हैं। 'उरी' एक्टर का अब 16 मई को जन्मदिन भी है। लेकिन वो लॉकडाउन में फंसे हैं। इसकी वजह से उनकी आने वाली फिल्में जैसे अश्वथामा, उधम सिंह भी अटकी हुई हैं।

    विक्की ने मुंबई मिरर से बात करते हुए अपने जन्मदिन पर कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम ऐसी स्थिति में फंस जाएंगे जहां सबकुछ ठहर जाएगा। लॉकडाउन में ऐसे अकेले बर्थडे, लॉकडाउन से पहले कभी ऐसा नहीं सोचा था। ऐसे लोगों को देखें, जो घर से दूर हैं या जिनके पास घर नहीं है, यहां तक कि वो लोग जो सामने आकर इस महामारी में काम कर रहे हैं। घर पर रहकर हम इसे बढ़ने से रोक सकते हैं।''

    उन्होंने आगे कहा, ''पहले सेल्फी लेने या रिकॉर्डिंग के लिए सेल फोन्स नहीं थे, न ही उन्हें पोस्ट करने का प्रेशर था। सिर्फ दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताना होता था। वो बचपन के दिन काफी स्पेशल हैं मेरे लिए।''

    लॉकडाउन के बाद इन फिल्मों में दिखेंगे विक्की
    विक्की कौशल फिल्म अश्वथामा, मानेक शॉ बायोपिक, तख्त और उधम सिंह नाम की फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने अश्वथामा के बारे में बताया कि ये फिल्म अगले साल से शूट होगी। वहीं उधम सिंह की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन काम बाकी है। इसके अलावा उन्होंने मल्टी स्टारर फिल्म तख्त पर बात करते हुए कहा, ''पीरियड ड्रामा फिल्म का हिस्सा बनना मेरा सपना था। मुझे सभी आर्टिस्ट का काम अच्छा लगा जो फिल्म का हिस्सा हैं।''

    कैसे अपने आपको अलग अलग कैरेक्टर में बदल लेते हैं विक्की?
    विक्की ने बताया, ''मैं ऑर्गनीकली एक कैरेक्टर से दूसरे में बदलता हूं, जिसके लिए वर्कशॉप, रीडिंग सेशन और टीम के साथ इंट्रेक्शन होती है। आधा काम तो उनके जरिए ही होता है। मुझे बस एक वक्त पर अपने कैरेक्टर पर ध्यान देना होता है और फिर मैं दूसरे पर बढ़ता हूं।''