विक्की कौशल ने कहा सरदार उधम सिंह से इमोशनली कनेक्शन, उनकी कहानियां सुनकर हुए हैं बड़े

    विक्की कौशल ने कहा सरदार उधम सिंह से इमोशनली कनेक्शन

    विक्की कौशल ने कहा सरदार उधम सिंह से इमोशनली कनेक्शन, उनकी कहानियां सुनकर हुए हैं बड़े

    फिल्म ‘भूत- पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' में ऑडियंस को डराने एक बाद विक्की अपनी अगली फिल्म सरदार उधम सिंह की बायोपिक में लग गए थे। हाल में वो फिल्म की बची हुई शूटिग को खत्म करने रूस गए हुए थे। करीब 10 दिन की शूटिंग खत्म कर लौटे विक्की ने अपनी इस फिल्म को बेहद खास बताया। विक्की ने कहा कि वह इमोशनली इस फिल्म से काफी जुड़ाव महसूस करते हैं क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है जो इतिहास के पन्नों में खो गई थी।

    विक्की ने आगे बताया कि एक पंजाबी होने के नाते, वप बचपन में उधम सिंह की कहानी सुनकर बड़े हुए हैं। उनका मानना है कि ज्यादातर लोग बतौर फ्रीडम फाइटर उनके बारे में बहुत कम जानते हैं, लेकिन एक पंजाबी होने के चलते वो उधम सिंह को जानते हैं और इसीलिए वो ये फिल्म कर बेहद खुश हैं। विक्की ने कहा कि नेशनल हीरो की कहानी को सेल्युलाइड तक लाना जितना प्राउड फील कराता है उतना ही रिस्पांसिबिलटी भरा भी है।

    विक्की कौशल ने कहा सरदार उधम सिंह से इमोशनली कनेक्शन, उनकी कहानियां सुनकर हुए हैं बड़े

    आगे उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर शूजीत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के माध्यम से सरदार उधम सिंह की लाइफ के सभी पहलुओं को सामने रखा है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। इससे पहले लोग उनके बारे में कुछ बातें ही जानते थे, लेकिन यह फिल्म उनकी सोच से पहचान कराती है। यही वजह है कि उधम सिंह का किरदार को निभाते हुए वो हर दिन सेट पर भावुक हो जाते थे।


    बता दें, उधम सिंह वहीं हैं जिन्होंने 1919 में घटी जलियावाला भाग हत्याकांड के दोषी गवर्नर जनरल माइकल ओ’ डायर से बदला लेने के लिए उनकी हत्या कर दी थी। अब इस क्रांतिकारी वीर पुरुष की असल कहानी फिल्म उधम सिंह में दिखाई जाएगी। फिल्म को शूजित सिरकार डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले विक्की डोनर, मद्रास कैफे और अक्टूबर जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य ने ने फिल्म की कहानी लिखी है जिसे रॉनी लहरी और शील कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।