विक्की कौशल की फिल्म 'अश्वत्थामा' के बारे में डायरेक्टर आदित्य धर ने शेयर कीं ये बड़ी डिटेल्स!

    विक्की कौशल की फिल्म 'अश्वत्थामा' के बारे में डायरेक्टर ने शेयर कीं डिटेल्स!

    विक्की कौशल की फिल्म 'अश्वत्थामा' के बारे में डायरेक्टर आदित्य धर ने शेयर कीं ये बड़ी डिटेल्स!

    ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की धमाकेदार कामयाबी के बाद फिल्म के एक्टर विक्की कौशल, डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला एक बार फिर से एक धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर फिल्म लेकर लौट रहे हैं, फिल्म का नाम है- अश्वत्थामा। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही जनता काफी एक्साइटेड हैं और विक्की कौशल को एक और ज़बरदस्त अवतार में देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। ‘अश्वत्थामा’ के बारे में हर कोई जानना चाहता है, ऐसे में हमारे हाथ लगी है इस फिल्म से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। 

    बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ विक्की कौशल की इस फिल्म की शूटिंग भारत की कई लोकेशंस पर और विदेशों में भी की जाएगी। जैसा कि सामने आया है। ये फिल्म एक सुपरहीरो फिल्म होगी और डायरेक्टर ने इसकी तैयारी भी शुरू होगी। ‘अश्वत्थामा’ की शूटिंग के लिए 2020 के बीच के महीनों का टारगेट रखा गया है। डायरेक्टर आदित्य धर ने बताया कि कि फ़िल्म की प्रिपरेशन 2 महीने पहले शुरू हो गयी थी लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सों की तैयारी दो हफ़्तों में शुरू होगी। आदित्य अमेरिका के लिए निकल गए हैं जहाँ वो लोकेशंस देखेंगे और VFX के लिए स्टूडियोज से मिलेंगे।

    फिल्म शुरू से अंत तक एक बार में शूट की जाएगी और शूटिंग मिड 2020 में शुरू होगी। बताया गया है कि शूटिंग के लिए न्यूज़ीलैण्ड, नामीबिया, टोक्यो और ग्रीनलैंड की लोकेशन फाइनल की गई है। आदित्य ने बताया कि वो दुनिया भर की टीम्स के साथ काम करेंगे और फिल्म का VFX यूएस में किया जाएगा। आदित्य ने विक्की कौशल और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला को फिल्म की कहानी ‘उरी’ की रिलीज़ के एक दिन बाद सुनाई थी, 5 दिन बाद उन्होंने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया था। 

    आदित्य ने बताया कि अश्वत्थामा महाभारत के सबसे ताकतवर और रहस्यमयी किरदारों में से एक था। अमर होने की वजह से उसमें एक ईगो था और वो बहुत एरोगेंट था। डायरेक्टर ने बताया कि महाभारत के अलग-अलग वर्ज़न में, अर्जुन या करण की तरह अश्वत्थामा के बारे में बहुत ज्यादा नहीं लिखा गया।वो परफेक्ट नहीं था और उन्हें इस किरदार के बारे में यही बात सबसे ज्यादा पसंद है।

    गुरु द्रोणाचार्य और कृपी के बेटे, अश्वत्थामा ने महाभारत के युद्ध में कौरवों की तरफ से पांडवों के विरुद्ध युद्ध लड़ा था। अश्वत्थामा का जन्म गुरु द्रोण की प्रार्थना के फलस्वरूप हुआ था कि उन्हें भगवन शिव जैसा वीर पुत्र चाहिए। चिरंजीवी (हिन्दू मिथकों के हिसाब से एक ऐसा व्यक्ति जो अमर हो और कलयुग तक जीवित रहे) अश्वत्थामा अपने माथे में एक रत्न के साथ पैदा हुआ था जिसके कारण वो मानवों से कमतर सभी प्राणियों से ऊपर था और यही उसे भूख, प्यास और थकान से बचाता था।