विक्की कौशल 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' के लिए सीखेंगे क्राव मागा और जुजुत्सू, 4 महीने करेंगे ये तैयारियां!

    विक्की कौशल सीखेंगे क्राव मागा और जुजुत्सू

    विक्की कौशल 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' के लिए सीखेंगे क्राव मागा और जुजुत्सू, 4 महीने करेंगे ये तैयारियां!

    ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का डायलॉग ‘हाओज़ द जोश?’ सुनकर आज भी लोगों की स्पिरिट हाई हो जाती है। इस फिल्म से जो चीज़ सबसे ज्यादा हाई गई वो है विक्की कौशल का करियर! विक्की के पास एक से बढ़कर एक धमाकेदार फ़िल्में हैं। उनके पास 2 बायोपिक्स के अलावा एक सुपरहीरो लेवल का प्रोजेक्ट है- द इमोर्टल अश्वत्थामा। इस फिल्म के लिए विक्की, ‘उरी’ के ही डायरेक्टर आदित्य धर के साथ टीम-अप कर रहे हैं। महाभारत की कहानी के इस किरदार को लेकर वैसे भी जनता में काफी जिज्ञासा रहती है और अश्वत्थामा के बारे में बहुत सारी कहानियां प्रचलित हैं। 

    अब विक्की कौशल अश्वत्थामा बनने के लिए 4 महीने जी तोड़ मेहनत करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन सीन्स होने वाले हैं और इसीलिए विक्की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, क्राव मागा और जुजुत्सू सीखने वाले हैं। पीरियड ड्रामा ‘तख़्त’ के लिए विक्की पहले ही घुड़सवारी और तलवारबाज़ी सीख रहे हैं, जो उन्हें अश्वत्थामा का किरदार निभाने में भी हेल्प करेगा। ‘उरी’ के बाद विक्की एक बार फिर अश्वत्थामा के किरदार के लिए अपना वज़न बढ़ाएंगे। आपको बता दें कि ‘उरी’ में मेजर विहान के किरदार के लिए विक्की ने अपना वजन 90-95 किलो कर लिया था, और अब अश्वत्थामा के लिए उन्हें अपना वजन 110-115 किलो तक करना होगा। ‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ के लिए न्यूज़ीलैंड, नामीबिया, टोक्यो और ग्रीनलैंड की लोकेशन फाइनल की गई है।