विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' कारगिल दिवस पर फिर होगी रिलीज, इस बार फ्री में देखिए !

    विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' कारगिल दिवस पर फिर होगी रिलीज !

    विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' कारगिल दिवस पर फिर होगी रिलीज, इस बार फ्री में देखिए !

    विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक एक बार फिर सनेमाघरों में जोश बढ़ाने के लिए आ रही है। इस कारगिल दिवस यानी 26 जुलाई को फिल्म दोबारा से रिलीज होगी। 11 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 245.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और ये फिल्म 2019 की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है। अब फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है और इस बार फिल्म फ्री देखी जा सकती है।

    मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, ''फिल्म बनाने के पीछे मकसद था था हर भारतीय के मन में गर्व का भाव भर दिया जाए और आर्मी के अतुलनीय काम को हाईलाइट किया जाए। मैं इस पहल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसमें उरी को कारगिल विजय दिवस पर राज्य के 500 सिनेमाघरों में दिखाया किया जाएगा।''

    डायरेक्टर आदित्य धार ने भी फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ''किसी भी फिल्म मेकर के लिए सबसे बड़ी मान्यता यह है कि उसने नौजवानों को हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता और बलिदान के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया है और उनमें ये भावनाएं पैदा करने के लिए प्रेरित किया है। हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की यह एक शानदार पहल है और मुझे खुशी है कि लोगों को इस बार मुफ्त में फिल्म देखने को मिलेगी।'' यानी 500 थियेटर में फिल्म के रिलीज होने के साथ साथ महाराष्ट्र में ये फिल्म फ्री में देखी जा सकती है।