'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पूरे हुए एक साल, विक्की और यामी ने लिखा ये इमोशनल नोट

    'उरी' को पूरे हुए एक साल, विक्की और यामी ने लिखा ये इमोशनल नोट

    'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पूरे हुए एक साल, विक्की और यामी ने लिखा ये इमोशनल नोट

    पिछले साल 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को एक साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर विक्की कौशल और यामी गौतम ने अपनी एक भावनाएं व्यक्त करते हए आभार जताया है। दोनों ने उरी के लिए टीम के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

    विक्की कौशल ने फिल्म से अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें वो आर्मी ऑफिसर्स के बीच नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ''हम में से हर एक से आप में से हर एक... हम सभी चीज के लिए शुक्रिया करते हैं जो हमारी फिल्म में दी गई। टीम उरी हमेशा आभारी है।''

    यामी गौतम ने भी विक्की की तरह पोस्ट की है। उन्होंने फिल्म में अंडरकवर इंटेलीजेंस ऑफिसर का रोल किया था। उन्होंने निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, डायरेक्टर आदित्य धार और विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''हमारी इंडियन आर्मी के लिए हमेशा आभारी रहेंगे, हमारी ऑडियंस जिन्होंने इतना प्यार दिया और ऊरी की पूरी टीम जिसने इतना जबरदस्त और पूरी मेहनत से काम किया।''

    'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म 2016 में भारत की तरफ से कई गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। इस फिल्म ने 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी और इसका डायलॉग 'How's the josh' तो सबकी जुबान पर आज भी है।