विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह' OTT पर नहीं, थिएटर पर होगी रिलीज़

    विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह' OTT पर नहीं, थिएटर पर होगी रिलीज़

    विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह' OTT पर नहीं, थिएटर पर होगी रिलीज़

    विक्की कौशल ने अपने छोटे करियर में कई शानदार फ़िल्में और यादगार परफॉरमेंस दे दी हैं। अब आने वाले वक़्त में भी वो कुछ अलग ही करते नज़र आने वाले हैं। अपनी फिल्म 'अश्वत्थामा' को लेकर सुर्ख़ियों में बने की शूजित सिरकर के साथ स्वतंत्रा सेनानी उधम सिंह की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। पिछले दिनों खबरें थी कि ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। लेकिन अब मेकर्स ने इशारा कर दिया है कि 'सरदार उधम सिंह थिएटर' पर दस्तक देगी।


    फिल्म रिलीज़ पर डायरेक्टर शूजित सिरकर में कहा – ‘हम इस साल फिल्म को थिएटरों में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। एक आदर्श परिदृश्य पहले इसे थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा, और फिर ओटीटी पर। "

    आगे उन्होंने बताया कि फिल्म का कितना काम खत्म हो गया है। डायरेक्टर ने कहा-" अगले महीने के अंत तक, हमें रिलीज की तारीख की घोषणा करने में की कोशिश कर देंगे। हम भाग्यशाली थे कि लॉकडाउन से पहले पिछले साल फरवरी-अंत तक सरदार उधम सिंह की शूटिंग पूरी हो गई थी। फिलहाल, एडिटिंग और म्यूजिक सहित पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। डबिंग जल्द शुरू होगी। ” मतलब डायरेक्टर ने ये फाइनल कर दिया है कि ये फिल्म इस साल थिएटर पर रिलीज़ हो जाएगी और उसके बाद OTT पर रिलीज़ की जाएगी।