सुशांत के निधन पर बोलीं विद्या बालन- इसकी वजह कोई नहीं जानता और अंदाज़ा लगाना उनका असम्मान है!'

    सुशांत के निधन पर बोलीं विद्या बालन

    सुशांत के निधन पर बोलीं विद्या बालन- इसकी वजह कोई नहीं जानता और अंदाज़ा लगाना उनका असम्मान है!'

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन उनके फैन्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग इस सदमे से अभी भी उबर नहीं पा रहे। सुशांत की आत्महत्या को लेकर मुंबई पुलिस इन्वेस्टीगेशन में लगी हुई है, लेकिन इधर सुशांत के मामले को लेकर तरह-तरह की थ्योरीज़ मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक फैली हुई हैं और हर कोई सुशांत के मामले में अपनी तरफ से एक थ्योरी पेश कर रहा है।

    ‘शकुंतला देवी’ की रिलीज के लिए तैयार एक्ट्रेस विद्या बालन ने इधर सुशांत के निधन पर एक बहुत कायदे की बात रखी है। 31 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म ‘शकुन्तला देवी’ के प्रोमोशन में जुटीं विद्या ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में फेलियर और सुशांत के निधन पर बात की। विद्या ने उस दौर के बारे में बताया जब उनकी 13 फ़िल्में रिलीज़ नहीं हुई थीं।

    विद्या ने कहा, ‘मैं अपने पड़ोस के साईं मंदिर जाती थी और उस मूर्ति को गुस्से में घूरती रहती थी कि अगर मुझे उम्मीद दिखा के क्यों गायब कर देते हो।’ विद्या ने बताया कि वो कई दिन रोते हुए सोती थीं और आंसुओं से उनका तकिया भीग जाया करता था। सुशांत के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि इस बारे में इतनी बात हो चुकी है, बाहरी होने को लेकर, नेपोटिज्म को लेकर... लेकिन मैं बस एक बात कहना चाहती हूं कि किसी भी चीज़ से ज्यादा महत्वपूर्ण ये है, कोई भी नहीं जानता कि किस वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा और कोई कभी जान भी नहीं पाएगा। तो बस उन्हें शांति से आराम करने दिया जाए। मेरी राय में अंदाजा लगाना, उनका असम्मान करना है।’