विद्या बालन ने बताया खुद के साथ ही कैसे किया ‘सेक्सिस्ट’ बर्ताव; बोलीं- ‘औरत होने के नाते कई बार खुद को आंका कम!’

    विद्या बालन ने बताया खुद के साथ ही कैसे किया ‘सेक्सिस्ट’ बर्ताव

    विद्या बालन ने बताया खुद के साथ ही कैसे किया ‘सेक्सिस्ट’ बर्ताव; बोलीं- ‘औरत होने के नाते कई बार खुद को आंका कम!’

    विद्या बालन की दहाड़ ऑन-स्क्रीन खूब सुनाई दे रही है और उनकी ताज़ा फिल्म ‘शेरनी’ को भर-भर कर तारीफ़ मिल रही है। रोजाना की ज़िन्दगी में बिना नोटिस हुए किस तरह महिलाओं के साथ ‘सेक्सिज्म’ घटता है, यानी उन्हें महिला होने के नाते ही उनके साथ भेदभाव किस तरह किया जाता है, इसे जानदार और सरल तरीके से दिखाने वाली ‘शेरनी’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब एक ताज़ा इंटरव्यू में विद्या ने ‘शेरनी’ में अपने किरदार से वो इस तरह जुड़ाव महसूस करती हैं।

    मिड डे से बात करते हुए विद्या ने कहा, “सेक्सिज्म सिर्फ ये नहीं है कि पुरुष कैसे महिलाओं के साथ बर्ताव करते हैं; सेक्सिज्म एक मानसिकता है जो बहुत गहराई तक बैठी कंडिशनिंग के कारण महिलाओं में भी है। मैंने पुरुषों से, महिलाओं से और खुद खुद से भी सेक्सिज्म का सामना किया है। कभी-कभी मैंने खुद को इसलिए कम करके आंका है क्योंकि मैं एक औरत हूं। लेकिन समय के साथ, मुझे ये एहसास हुआ कि इससे बाहर निकलने का एक रास्ता है। (मेरे जेंडर के कारण) मुझे खुद को रोकना नहीं है”।

    अपनी फिल्म को मिल रहे रिएक्शन पर विद्या ने कहा कि उन्हें अभिभूत महसूस हो रहा है, क्योंकि वो लोगों के देखने के लिए फ़िल्में बनाती हैं और जितने ज्यादा लोग उसे देखते हैं, उन्हें उतना खुश महसूस होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे उनका मतलब वेलिडेशन से नहीं है।

    विद्या ने कहा, “मैं वो कहानियां चुनती हूं जो मैं कहना चाहती हूं। मेरा फैसला इस बात पर आधारित नहीं होता कि दर्शक कौन से सब्जेक्ट पसंद करेंगे। मैं जो सामने रखती हूं, जब वो उसे पसंद करते हैं तो ये संतुष्टि देता है। बतौर एक्टर, ये मुझे प्रोत्साहन देता है”।