विकास गुप्ता ने की राखी सावंत की मां से मुलाक़ात, बोले- दुआ करूंगा कि उनका ऑपरेशन कामयाब हो!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 खत्म हो चुका है, लेकिन शो में एक घर के अंदर साथ में समय बिता चुके कंटेस्टेंट्स, घर के बाहर भी एक दूसरे के साथ बने रहने से नहीं चूक रहे। शो में बतौर चैलेंजर एंट्री लेने वाले विकास गुप्ता, घर में अपनी साथी राखी सावंत के साथ खड़े दिखते थे। घर के बाहर भी विकास राखी के करीब ही हैं और इसका सबूत है उनकी सोशल मीडिया पोस्ट। आपको याद ही होगा कि बिग बॉस 14 फ़िनाले पर राखी टॉप 5 में पहुँचकर, 14 लाख रुपए लेकर बाहर हो गई थीं। तब उन्होने बताया था कि इससे वो अपनी मां का इलाज करवा पाएँगी।
राखी की मां कैंसर से जूझ रही हैं और उनकी कीमोथेरेपी जारी है। अब विकास हाल ही में राखी की मां से मिलकर आए हैं और उनके साथ उन्होने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की।
View this post on Instagram
फोटो के साथ विकास ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी। पोस्ट में विकास ने लिखा, ‘मां वो सुरक्षा कवच है जो भगवान हर एक बच्चे को इस धरती पे आने से पहले देता है। जबतक वो हमारे पास होती है हम हमेशा ताकतवर महसूस करते हैं, हमें हर बाधा पार करने की शक्ति मिलती है, मानो वो हम में हैं और हम उनमें हैं। और कभी ऐसा महसूस हो कि हमारी मां हमसे दूर जा सकती है तो हमारी जान निकाल जाती है’। विकास ने कहा कि उन्हें राखी पर गर्व है क्योंकि उन्हें पता था कि उनकी मां इतनी गंभीत बीमारी से जूझ रही हैं और इसके बावजूद वो लोगों का मनोरंजन करती रहीं। विकास ने लिखा कि वो राखी के मां के लिए प्रार्थना करते रहेंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें