फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' को छोड़ने के बाद तनुश्री दत्ता पर हुए मोब अटैक को देखकर आपका दिल दहला जायेगा !

    फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' को छोड़ने के बाद तनुश्री दत्ता पर हुए मोब अटैक को देखकर आपका दिल दहला जायेगा !

    तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहे विवाद की सुलझने के बजाए उलझती जा रही है। पिछले कुछ दिनों ने कुछ लोगों ने तनुश्री द्वारा लगाये इल्ज़ाम को सही बताया है। तनुश्री ने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में एक गाने की शूटिंग के दौरान हुए अपने साथ ह्हुई बदसुलूकी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि नाना ने गाने में अपने आप कोरियोग्राफी करेंगे और कथित रूप से वे कुछ इंटिमेट सीन्स भी रखना कहते थे। तनुश्री इस आईडिया के साथ सहज महसूस नहीं कर रही थीं और उन्होंने फिल्म के सेट्स को छोड़कर जाना सही समझा।

    इसके बाद तनुश्री पर एक पोलिटिकल पार्टी के लोगों ने मोब अटैक किया। लोगों ने उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। किसी ने उनकी गाडी का टायर पंचर कर दिया तो कोई उनकी गाडी की छत पर चढ़कर कूदने लगा। लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ने की भी कोशिश की। इस सबके बीच तनुश्री अपनी गाड़ी में बैठी थीं और धैर्य बनाये हुए थीं। बाद में पुलिस ने बीच-बचाव करके उनकी गाड़ी को निकलवाया।

    बता दें कि तनुश्री के लगाये इल्ज़ाम के बाद नाना पाटेकर उनपर मानहानि का केस ठोकने के बारे में सोच रहे हैं। वहीं तनुश्री भी कानूनी तौर पर उन्हें जवाब देने के लिए तैयार हैं। नाना का कहना है कि 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट्स पर लगभग 50 लोग थे और तनुश्री ने जो बतया वो होना मुमकिन ही नहीं था। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर ने भी इस बात पर नाना का साथ दिया है। जबकि कई लोग तनुश्री को सपोर्ट कर रहे हैं।