पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक दोबारा सिनेमाहॉल में होगी रिलीज़, डेट आई सामने

    पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक दोबारा सिनेमाहॉल में होगी रिलीज़

    पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक दोबारा सिनेमाहॉल में होगी रिलीज़, डेट आई सामने

    देश में तेजी से फैले कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से देश में सिनेमाहॉल बंद हैं। लेकिन अब थिएटर खुलने का इंतजार कर रही ऑडियंस के लिए अच्छी खबर है कि सिनेमाहॉल दोबारा खुलने की तैयारी शुरू हो गई है। सिनेमा हॉल दोबारा खुलने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ दोबारा रिलीज़ होने जा रही है। ये फिल्म मई 2019 में रिलीज़ हुई थी। लेकिन उस दौरान चुनाव और फिर विवादों में फंसने के बाद फिल्म को अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला। अब दोबारा रिलीज़ करने से शायद फिल्म कमाई भी अच्छी कर जाये।

    इस खबर की जानकरी ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है। तरण आदर्श ने फिल्म का ऑफिसियल पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 15 अक्टूबर यानी अगले हफ्ते सिनेमाहॉल में रिलीज़ हो रही है। इससे साफ़ है कि अगले हफ्ते से थिएटर भी खुल रहे हैं।

    बता दें, सिनेमाहॉल दोबारा खुलने की खबर से न सिर्फ आम ऑडियंस बल्कि फिल्ममेकर्स भी बेहद खुश होंगे। कई बड़ी फ़िल्में सिर्फ सिनेमा में रिलीज़ का इंतजार कर रही हैं। इस लिस्ट में सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’, अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, रणवीर सिंह की ’83’ शामिल हैं। अब ये सभी फ़िल्में थिएटर पर ही रिलीज़ होंगी।