वाजिद ने सलमान के लिए बनाया था पहला और आखिरी गाना, निधन पर गमगीन हुए भाईजान

    वाजिद ने सलमान के लिए बनाया था पहला और आखिरी गाना, निधन पर गमगीन हुए भाईजान

    वाजिद ने सलमान के लिए बनाया था पहला और आखिरी गाना, निधन पर गमगीन हुए भाईजान

    म्यूजिक इंडस्ट्री की बेहतरीन जोड़ी साजिद वाजिद के वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं। 42 साल के वाजिद ने रविवार रात को मुंबई के कोकिकाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे लीं और उन्हें मुंबई के ही वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। बॉलीवुड में भी शोक की लहर छाई हुई। अमिताभ से लेकर अक्षय कुमार तक पूरे बॉलीवुड ने शोक जताया है।

    अब सलमान खान ने भी अपने करीबी दोस्त वाजिब के लिए दुख जताया है। उन्हें वाजिद के जाने का बेहद गम हुआ है। सलमान खान ने लिखा, ''वाजिद के लिए हमेशा प्यार और सम्मान। वाजिद तुम्हारे टैलेंट और शख्सियत के लिए तुम्हें हमेशा याद करूंगा। ढेर सारा प्यार। तुम्हारी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले।''

    वाजिद का पहला और आखिरी गाना सलमान खान के नाम

    साजिद और वाजिद ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की थी। हालांकि इस फिल्म का काम उन्हें सोहेल खान के जरिए मिला था। लेकिन सलमान खान को उनका म्यूजिक बेहद पसंद आया था। इसके बाद तो सलमान और साजिद-वाजिद का जो साथ बना था वो अभी तक नहीं छूटा था। वाजिद का आखिरी गाना भाई भाई भी सलमान खान के लिए ही था।

    साजिद वाजिद ने सलमान खान की तमाम फिल्मों के लिए काफी हिट म्यूजिक दिया। जैसे तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, वॉन्टेड, हैलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वीर, दबंग, एक था टाइगर। इतना ही नहीं साजिद वाजिद ने बिग बॉस 4 और बिग बॉस 6 के टाइटल ट्रैक का भी म्यूजिक दिया था।