वॉर बॉक्स ऑफिस: ऋतिक और टाइगर की वॉर ने सलमान खान की फिल्म को पछाड़ा, कमाए इतने करोड़ !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए झंडे गाढ़ रही हैं। 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर रिलीज़ हुई वॉर में एक्टर की जबरदस्त परफॉरमेंस हो या शानदार एक्शन ये फिल्म ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है। ये फिल्म ना सिर्फ वीकेंड पर बल्कि वीकडेज़ में भी कमाल कर रही है। कमाई की बात करे तो फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं कल यानी शनिवार को फिल्म ने 27.60 करोड़ की कमाई कर हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषाओं को मिलाते हुए अभी तक कुल 128.85 का बिज़नस कर लिया है।
वैसे इस फिल्म ने सिर्फ चार दिन में हिंदी 123 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सलमान खान की भारत को भी पीछे छोड़ दिया है ! सलमान की फिल्म भारत ने चार दिनों में 122 करोड़ कमाए थे!
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई का आंकड़ा दिया है।

#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr. Total: ₹ 123.60 cr.#Tamil + #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr, Fri 1.15 cr, Sat 1.10 cr. Total: ₹ 5.25 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 6, 2019
Total: ₹ 128.85 cr#India biz.
⭐️ Should hit ₹ 200 cr in its *extended* Week 1.
बता दें, फिल्म वॉर फिल्म को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 7 अलग अलग देशों और 15 शहरों में शूट किया है। फिल्म के एक्शन और कहानी पर काफी ध्यान दिया गया है। फिल्म काफी अगल और सस्पेंस, थ्रिलर से भरपूर है। खासकर एक्शन नया और मजेदार है जो अंत तक ऑडियंस को सीट से बांधे रखता है। फिल्म ना सिर्फ अच्छी कमाई कर रही है बल्कि समीक्षकों को भी खूब पसंद आ रही है। आगे भी ये फिल्म धमाकेदार बिज़नस करने वाली है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The Body रिव्यू
द बॉडी वो फिल्म है जिसे सर्दियों में नहीं देखा जाना चाहिए, या शायद खाना खा के नहीं, या शायद होश मे... और देखें
Mardaani 2 रिव्यू
मर्दानी वर्ड के साथ दिक्कत ये है कि यहां एक महिला की सारी अचीवमेंट उसी पैमाने पर नापी जाती है जिसमे... और देखें
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें