फिल्म वॉर के डायरेक्टर ने कहा टाइगर ने बिना रीटेक के शूट किया धड़कने तेज करने वाला सीन !

    फिल्म वॉर के डायरेक्टर ने कहा टाइगर ने बिना रीटेक के शूट किया

    फिल्म वॉर के डायरेक्टर ने कहा टाइगर ने बिना रीटेक के शूट किया धड़कने तेज करने वाला सीन !

    ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का ट्रेलर देखने के बाद ऑडियंस इस फिल्म का इंतजार कर रही है। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और टाइगर जैसे दो बड़े सुपरस्टार एक साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर है जिसे देखने में मज़ा आने वाला है। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में दिखाए गए इन एक्शन सीन्स में पैसे के साथ खूब मेहनत की गई है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के उस एक्शन सीन के बारे में बताया जिसे टाइगर ने बिना किसी रीटेक के शूट किया है।

    डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि 2:30 का ये इंटेंस एक्शन सीन हैरान करने वाला है। ये हाथ से लड़ने वाला सीन था जिसे टाइगर ने बिना रुके पूरी इंटेसिटी के साथ परफॉर्म किया है।

    फिल्म वॉर के डायरेक्टर ने कहा टाइगर ने बिना रीटेक के शूट किया धड़कने तेज करने वाला सीन !

    इस स्पेशल हैंड-टू-हैंड सीन के लिए बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफर सी यंग ओह को बुलाया गया है। सी यंग ओह ‘एज ऑफ अल्ट्रॉन" और "स्नो पियरिसर" जैसी फिल्मों में दिए एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। डायरेक्टर के मुताबिक इस वक़्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर से अच्छा एक्शन हीरो नहीं है।

    फिल्म वॉर के डायरेक्टर ने कहा टाइगर ने बिना रीटेक के शूट किया धड़कने तेज करने वाला सीन !

    बता दें, फिल्म वॉर फिल्म को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 7 अलग अलग देशों और 15 शहरों में शूट किया है। फिल्म के एक्शन और कहानी पर काफी ध्यान दिया गया है। वहीं ट्रेलर में दो बड़े एक्टर्स की अच्छी परफॉरमेंस की अच्छी झलक मिलती है। फिल्म को लेकर काफी क्रेज है लेकिन इसे देखने के लिए 2 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है।