जी प्लेक्स और टीवी पर 299 रु में देखने को मिलेगी सलमान खान की फिल्म राधे

    टीवी पर 299 रु में देखने को मिलेगी सलमान की फिल्म राधे

    जी प्लेक्स और टीवी पर 299 रु में देखने को मिलेगी सलमान खान की फिल्म राधे

    सलमान खान की फिल्म राधे का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उनके फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान खान ने अपना वादा निभाते हुए फिल्म का थियेटर पर रिलीज करने का ऐलान किया है। लेकिन कोरोना को देखते हुए सलमान ने एक और रास्ता निकालते हुए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी प्लेक्स और टीवी पर यानी डीटूएच पर भी रिलीज करने का फैसला किया है।

    फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी लेकिन इससे पहले दर्शक ये जरूर जानना चाह रहे हैं कि वो घर बैठे कितने रुपये खर्च करके ये फिल्म देख सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''दुनिया भर में जहां भी सिनेमाघर खुले हैं, वहां राधे रिलीज होगी- फिर इंडिया हो या विदेश। लेकिन जो ऑडियंस एंटरटेनमेंट के लिए रिस्क नहीं लेना चाहते, वो अपने घर में अपने कंफर्म में जी प्लेक्स पर 299 रुपये मे ये फिल्म देख सकते हैं।''

    इतना ही नहीं डिजिटल के अलावा फिल्म डीटूएच में दिखाई जाएगी। सोर्स ने आगे कहा, ''सलमान खान और जी ने टाटा स्काई, एयरटेल, डिश टीवी और बाकी सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ पे पर व्यू फोर्मेट के लिए पार्टनरशिप की है। इन सैटेलाइट पार्टनर्स के सब्सक्राइबर पहले से तय किए गए चैनल पर 299 रुपये में पर व्यू के हिसाब से राधे देख सकते हैं। ये एक समग्र योजना है जिसमें थियेटर्स, ओटीटी और तो और टीवी कवर किया जा रहा है और ऑडियंस अपने मोड के हिसाब से राधे देख पाएगी।''

    डिजिटल प्लेटफॉर्म पर राधे 50 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी, वहीं थियेटर्स में ये बड़ी मात्रा में यूएई, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड पर दिखाई जाएगी। फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है।