महाराष्ट्र और दिल्ली के सीएम के बाद शाहरुख खान को ममता बनर्जी ने कहा थैंक्यू

    महाराष्ट्र और दिल्ली के सीएम के बाद शाहरुख को ममता बनर्जी ने कहा थैंक्यू

    महाराष्ट्र और दिल्ली के सीएम के बाद शाहरुख खान को ममता बनर्जी ने कहा थैंक्यू

    कोरोनावायरस की लड़ाई में शाहरुख खान ने दिल खोलकर दान किया है। उन्होंने पीएम केयर फंड से लेकर देशभर में कोरोना के मरीजों की मदद करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें इस सराहनीय काम के लिए धन्यवाद दे चुके हैं।

    अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शाहरुख खान को थैंक्यू कहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''धन्यवाद शाहरुख खान, इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आपके योगदान से बहुत से व्यथित लोगों की सहायता होगी। इस तरह के मानवीय लाभ इस देश में लाखों लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे जो सम्मान और श्रद्धा के साथ आपको अपना आदर्श मानते हैं।''

    बता दें कि शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने ममता बनर्जी को फोन किया था और उन्हें मदद का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो राज्य सरकार के आपदा राहत कोष में 2.5 करोड़ रुपये और कोरोना का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) देंगे।

    शाहरुख खान की चार कंपनियां हैं रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स हैं। ये चारों कंपनियां देशभर में कोरोना की जंग में मदद कर रही हैं।