जब अली फज़ल ने रेसिज्म पर की थी बात, ऋचा चड्ढा से स्टेज पर पूछा गया था भेदभाव भरा सवाल!

    जब अली फज़ल ने रेसिज्म पर की थी बात

    जब अली फज़ल ने रेसिज्म पर की थी बात, ऋचा चड्ढा से स्टेज पर पूछा गया था भेदभाव भरा सवाल!

    अमेरिका में श्वेत पुलिस वाले की बर्बरता से हुई जॉर्ज फ्लॉयड की मौत ने पूरी दुनिया को एक सबक सिखा दिया कि चाहे 1820 हो या 1920 या फिर 2020, रेसिज्म यानी रंगभेद हमेशा रहा है। इस कड़वी सच्चाई ने दुनिया को एक पूरे रेसिज्म आन्दोलन के लिए तैयार कर दिया, जो आज केवल अमेरिका में ही नहीं लगभग हर देश और सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर फ़ैल गया है। भारत में भी इस आन्दोलन को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है लेकिन सच्चाई तो हम सब जानते हैं। हम आपको एंटरटेनमेंट की दुनिया से रोजाना एक किस्सा सुना रहे हैं, जो इस बात की परत उधेड़ता है कि इस सिर्फ़ कला के दम पर चलने का दावा करने वाली ये इंडस्ट्री भी रेसिज्म से अछूती नहीं है। आज बात अली फज़ल की। 'मिर्ज़ापुर' जैसे शो से घर-घर में पहचान बना चुके अली, हॉलीवुड तक अपना झंडा गाढ़ चुके हैं।

    2017 में उनकी हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' रिलीज़ हुई थी, जिसके प्रोमोशन के दौरान उन्होंने देसीमार्टिनी से बात की थी। जब अली से रेसिज्म के सबसे ज्यादा फैले हुए रूप 'कैजुअल रेसिज्म' पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'बदकिस्मती से कैजुअल रेसिज्म जैसा कुछ नहीं है। ये सिर्फ़ रेसिज्म है और ये आज भी एक्सिस्ट करता है। काश कैजुअल रेसिज्म जैसा कुछ होता क्योंकि आज के दौर में रेसिज्म हटाना बहुत मुश्किल है। मैं मानता हूं कि पूरी दुनिया में, हमारे देश में भी, रेसिज्म है और कई तरह से ये अपनी पीक पर है। ये रेसिज्म, ऑफकोर्स, अब कई शक्लों में छिपा हुआ है जबकि 1800 में ये आपके एकदम सामने था। किसी को बस इतना कहना था- ये भारतीय है इसलिए कमतर है, ये मुस्लिम है इसलिए उससे भी कमतर है। आज ये कहने के लिए पॉलिटिकली सही शब्द मिल गए हैं बस!'

    और ये सिर्फ़ अली फज़ल की ही बात नहीं है। बॉलीवुड की सबसे दमदार एक्ट्रेसेज़ में से एक, और अली की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने भी HT टूरिज्म कॉन्क्लेव 2019 में ऐसी ही बात कही थी। इस कॉन्क्लेव में आए एक सज्जन ने सीधा खड़े होकर ऋचा से सवाल कर दिया था कि उन्हें 'मोहम्मडन और साउथ इंडियन्स' के साथ काम करके कैसा लगा? ये तब तब हुआ जब स्टेज पर डायरेक्टर अश्विनी अय्यर भी मौजूद थीं! (वीडियो में 29:34 पर जा कर देखें)

    ऋचा ने उन्हें बहुत ज़बरदस्त जवाब दिया था। शायद उन्हें न पता हो कि ऋचा के बॉयफ्रेंड का नाम 'अली फज़ल' है, लेकिन हो सकता है कि शायद उन्हें ये बात पता भी हो और तब ये पूछा हो, तब ये कितना बुरा है सोचिए! उन्होंने चाहे तब जो भी  सोचकर सवाल पूछा हो मगर अमेरिका वाले हालात देख के समझा जा सकता है कि आज हमारे यहां ये किस तरह है!