जब हेमा मालिनी को डायरेक्टर ने फिल्म से निकाला और कहा, 'तुम एक्ट्रेस नहीं बन सकती'

    जब हेमा मालिनी को डायरेक्टर ने कहा था, 'तुम एक्ट्रेस नहीं बन सकती'

    जब हेमा मालिनी को डायरेक्टर ने फिल्म से निकाला और कहा, 'तुम एक्ट्रेस नहीं बन सकती'

    ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है और वो 73 साल की हो गई हैं। उनका बंसती का किरदार आज भी सबके जहन मे हैं। सीता और गीता में उन्होंने डबल रोल में भी कमाल किया। हेमा के ऐसे ही तमाम रोल हैं जिनको आज भी याद किया जाता है। लेकिन करियर की शुरुआत में एक वक्त ऐसा भी था जब डायरेक्टर ने उन्हें कह दिया था कि वो एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं।

    हेमा मालिनी ने पहली बार 14 साल की उम्र में तमिल फिल्म इंधु साथियम में एक्टिंग की थी। इसके बाद उन्होंने 1965 तेलुगू फिल्म पांडव वनवासम में भी काम किया। वो कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें एक तमिल फिल्म मिली जिसमें वो लीड एक्टर थीं, लेकिन शूटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद फिल्म के डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया और कहा कि वो एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं क्योंकि वो काफी दुबली पतली हैं। हेमा इस बात से ड्रिपेशन में भी चली गई थीं।

    हालांकि उनकी किस्मत में तो स्टार बनन लिखा ही था। एक बार हेमा ने राज कपूर को अपना स्क्रीन टेस्ट दिया था। राज कपूर ने देखते ही उनके अंदर छिपा स्टार पहचान लिया। उन्होंने दोस्तों को बुलाया और कहा, ''इस लड़की को देखिए, 'ये एक दिन बहुत आगे जाएगी।'' फिर हेमा ने राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से हिंदी फिल्मों में एंट्री की थी। उन्होंने ने सिर्फ राज कपूर बल्कि शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि पूर के साथ काम किया।