जब इरफ़ान खान को शर्मीला टैगोर ने कहा था- 'आपको जन्म देने के लिए, आपके पेरेंट्स का शुक्रिया!'

    इरफ़ान खान के पेरेंट्स को शर्मीला टैगोर ने इस वजह से कहा था शुक्रिया

    जब इरफ़ान खान को शर्मीला टैगोर ने कहा था- 'आपको जन्म देने के लिए, आपके पेरेंट्स का शुक्रिया!'

    इरफ़ान खान की मौत बॉलीवुड इंडस्ट्री और सिनेमा फैन्स के लिए एक बहुत बड़ा शॉक है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि सिनेमा के पर्दे को ज़िन्दगी देने वाला खुद ज़िन्दगी छोड़कर चला गया। न्यूरो एंडोक्राइन कैंसर से अपनी 2 साल लम्बी लड़ाई इरफ़ान हार गए। मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में इरफ़ान ने अपनी अंतिम साँसें लीं। इरफ़ान की फिल्मों की लिस्ट देखें तो उन्होंने टिपिकल बॉलीवुड मसाला फिल्मों से लेकर ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फ़िल्में तक की हैं।उनकी फिल्मों की लिस्ट देखकर पता चलता है कि उनके जैसा कोई भी नहीं होगा। इरफ़ान के सबसे बेहतरीन काम में से एक है मीरा नायर की फिल्म ‘द नेमसेक’। ये फिल्म 2006 में दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी।

    जब इरफ़ान खान को शर्मीला टैगोर ने कहा था- 'आपको जन्म देने के लिए, आपके पेरेंट्स का शुक्रिया!'

    फिल्म में इरफ़ान खान की परफॉरमेंस इतनी दमदार थी कि बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर ने उनके काम की तारीफ में कहा था, ‘आपके पेरेंट्स का शुक्रिया अदा करती हूं, जो उन्होंने आपको जन्म दिया।’ ‘द नेमसेक’ में इरफ़ान ने एक प्रोफ़ेसर का रोल निभाया था जो भारत छोड़कर अमेरिका चला जाता है और वहां उसे अपने बेटे को बड़ा करने में कई दिक्कतें आती हैं। इरफ़ान पर शर्मीला टैगोर का कमेन्ट, यकीनन इस बात का गवाह है कि उनकी एक्टिंग का लोहा कितना मज़बूत था। लेकिन विडंबना देखिए, इरफ़ान के जाने से कुछ ही दिन पहले, उनकी मां सईदा बेगम का देहांत हुआ था। इरफ़ान की मां ने 95 साल की उम्र में, जयपुर में अपनी आखिरी साँसें ली थीं। लॉकडाउन की वजह से इरफ़ान अपनी मां का अंतिम संस्कार नहीं अटेंड कर पाए थे, लेकिन वो वीडियो कॉल के ज़रिए मौजूद थे। और अपनी मां के पीछे-पीछे इरफ़ान भी इस दुनिया को अलविदा कह गए!