जब करीना ने इम्तियाज़ अली की 'जब वी मेट' में बॉबी देओल की जगह, बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को दिलवाया था रोल!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
अगर आप ये स्टोरी पढ़ रहे हैं तो पूरा चांस है कि आपने इम्तिआज़ अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ ज़रूर देखी होगी। शाहिद कपूर और करीना कपूर की ये फिल्म हमेशा बॉलीवुड की आइकॉनिक रोमांटिक स्टोरीज़ में से एक रहेगी। अगर आपने नहीं देखी, तो भी कोई बात नहीं ज़िन्दगी बहुत लम्बी है, किसी दिन देख लीजिए! माफ़ करना, फिल्मों की मुहब्बत में थोड़ा इधर-उधर निकल जाता हूं! तो मुद्दा ये है कि ‘जब वी मेट’ में शाहिद और करीना ने अपने कैरेक्टर्स इस तरह निभाए हैं कि उनकी जगह किसी और को सोच पाना भी नामुमकिन है। लेकिन आपको ये जानकर शायद यकीन न हो, मगर उस फिल्म में शाहिद की जगह बॉबी देओल होंने वाले थे। जी हां! 100% फैक्ट वाली बात है, क्योंकि बॉबी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुद ये बात कही थी।

एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए बॉबी ने बताया था कि उन्हें इम्तिआज़ की ‘सोचा ना था’ बहुत पसंद आई थी, जिसमें उनके कज़िन भाई अभय देओल ने काम किया था और इम्तिआज़ की अगली फिल्म में काम करना चाहते थे। तब इस फिल्म का नाम ‘गीत’ था (जिस किरदार को बाद में करीना ने निभाया था)। बॉबी ने बताया, ‘एक स्टूडियो था श्री अष्टविनायक जो मुझे साइन करना चाहता था। मैंने उन्हें कहा कि इम्तिआज़ को भी साइन कर लेते हैं, उनके पास एक स्क्रिप्ट तैयार है। और करीना से बात करते हैं। प्रोड्यूसर्स को लगा कि नहीं वो (इम्तिआज़) तो महँगी फिल्म बनाएगा। दूसरी तरफ करीना तो इम्तिआज़ से मिलना भी नहीं चाहती थीं। मैं उन्हें प्रीति जिंटा के पास ले गया। वो मान तो गईं, मगर बोलीं कि वो 6 महीने से पहले काम नहीं कर पाएंगी। तो हम फंस गए थे।’
लेकिन बाद में बॉबी ये जानकर सरप्राइज हो गए कि करीना ने फिल्म साइन कर ली है। और उन्होंने मेन रोले के लिए इम्तिआज़ से अपने बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को साइन करने को बोला है।

बॉबी बताते हैं, ‘तब मुझे लगा, वाओ! क्या इंडस्ट्री है।’ बॉबी ने आगे बताया कि वो इम्तिआज़ के साथ ‘हाईवे’ भी करने वाले थे मगर बात नहीं बन पाई। बॉबी ने कहा, ‘लेकिन मैं उनके (इम्तिआज़) लिए कोई हार्ड फीलिंग नहीं रखता। वो कमाल के डायरेक्टर हैं और बहुत अच्छा कर रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें हमेशा कहता हूं- इम्तिआज़, मैं तुम्हारी कोई फिल्म नहीं देखूंगा, जबतक तुम मेरे साथ एक फिल्म नहीं बनाते। और वो तुम्हारी बेस्ट फिल्म होगी।’ आपको बता दें कि बॉबी और करीना ने ‘अजनबी’ में साथ काम किया था।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें