जब शाहरुख़ खान ने की थी बेस्ट एक्टर के अवार्ड को खरीदने की कोशिश, खुद मानी थी गलती

    जब शाहरुख़ खान ने की थी बेस्ट एक्टर के अवार्ड को खरीदने की कोशिश

    जब शाहरुख़ खान ने की थी बेस्ट एक्टर के अवार्ड को खरीदने की कोशिश, खुद मानी थी गलती

    बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के पास कई फिल्मफेयर अवार्ड्स हैं। बेस्ट एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर, विलेन उन्होंने कई केटेगरी में फिल्मफेयर अवार्ड जीतें है। बेस्ट एक्टर की केटेगरी में उन्होंने दिलीप कुमार जितने 8 अवार्ड्स जीतें हैं। शाहरुख़ ने एक बार खुलासा किया था कि फिल्मफेयर का अवार्ड जीतना उनके लिए जितना जरुरी हो गया था कि वो अवार्ड के बदले रिश्वत तक देने लगे थे।

    जब शाहरुख़ खान ने की थी बेस्ट एक्टर के अवार्ड को खरीदने की कोशिश, खुद मानी थी गलती

    1994 में फिल्म बाज़ीगर के लिए उन्होंने फिल्मफेयर के एडिटर को रिश्वत देने तक कि कोशिश की थी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में इस बारे में बात की थी। शाहरुख़ ने कहा था ‘जब कोई व्यक्ति किसी चीज की इच्छा करता है, तो वह यह कहते हुए एक भयानक व्यक्ति बन जाता है। जैसे मुझे कार, बंगला चाहिए वैसे ही मुझे अवार्ड चाहिए। इसलिए मैं बेस्ट एक्टर का अवार्ड पाने के लिए बहुत बेताब था। क्योंकि मुझे लगा कि मैं इसके लायक हूं। इस साल मुझे यह अवार्ड मिलना चाहिए। इसी  कारण मैं एक भयानक व्यक्ति बन गया। मैं एडिटर के पास गया और उनसे कहा कि साहब मैं बहुत बुरा इंसान हूं, मैं असल में यह अवार्ड जीतना चाहता हूं, अगर आप पैसे लेंगे तो मैं भुगदान करने को तैयार हूं।’ शाहरुख़ के इस ऑफर को एडिटर द्वारा नकार दिया गया था। हलांकि, अंत में वही बेस्ट एक्टर कि ट्राफी के विनर बने।

    1994 में शाहरुख़ को फिल्म बाजीगर के लिए बेस्ट एक्टर की फिल्मफेयर कि ट्राफी से नवाजा गया था। ये शाहरुख़ का पहला बेस्ट एक्टर अवार्ड था और दूसरा फिल्मफेयर। इससे पहले उन्होंने फिल्म दीवाना के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड जीता था। अब शाहरुख़ के पास 8 बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड कि ट्रॉफी है। शाहरुख़ ने अवार्ड लेते समय अपनी स्पीच में भी रिश्वत देने कि कोशिश के लिए माफ़ी मांगी थी।