जब 'बेताल' एक्टर विनीत कुमार सिंह ने बताई थी रंगभेद की कहानी, उन्हें 'काला शाहिद कपूर' बुलाते थे लोग!

    विनीत कुमार सिंह को 'काला शाहिद कपूर' बुलाते थे लोग!

    जब 'बेताल' एक्टर विनीत कुमार सिंह ने बताई थी रंगभेद की कहानी, उन्हें 'काला शाहिद कपूर' बुलाते थे लोग!

    अमेरिका में श्वेत पुलिस वाले की बर्बरता से, अश्वेत ‘जॉर्ज फ्लॉयड’ की मौत ने, न सिर्फ़ अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। अमेरिका से लेकर भारत तक, कितने ही देशों में इस घटना ने रेसिज्म यानी नस्लवाद के खिलाफ एक आन्दोलन खड़ा कर दिया। अज सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी चीज़ की चर्चा है। बॉलीवुड सेलेब्स हर मामले में अपनी आवाज़ मुखर करते हैं और हमेशा की तरह वो इस बार भी पीछे नहीं रहे। लेकिन बॉलीवुड पहुंचने के पहले और बॉलीवुड पहुंचने के बाद भी बहुत सारे एक्टर्स ने रंगभेद और नस्लभेद का सामना किया है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर शाहरुख़ खान की वेब सीरीज ‘बेताल’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर, विनीत कुमार सिंह भी 2018 में रंगभेद का सामना किया है।

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ के प्रोमोशन के वक़्त विनीत ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा था कि लोग हीरो के तौर पर गोरा, हैण्डसम और अच्छी कदकाठी वाला इन्सान ही देखना पसंद करते हैं, ये एक सोच बन चुकी है। 2018 में ही अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज़’ में लीड रोल निभाकर क्रिटिक्स और फैन्स के दिल ममे जगह बनाने वाले विनीत ने कहा था कि जब उन्होंने शुरुआत की थी तो बहुत सारे रिजेक्शन झेले थे। और इस बात की हद ये थी कि कई लोग उन्हें ‘काला शाहिद कपूर’ कहकर बुलाते थे और उनका मज़ाक बनाते थे।

    विनीत ने इस बातचीत में बताया था कि बहुत सारे लोगों ने उन्हें कहा था कि हीरो बनने की तो सोचना भी मत। लेकिन विनीत ने इन लोगों की बातों का असर अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया और अपने पैशन के पीछे पूरे जोर-शोर से लगे रहे। विनीत ‘अगली’, ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’, ‘मुक्काबाज़’, ‘गोल्ड’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और नेटफ्लिक्स के शोज़ ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ और ‘बेताल’ के लिए उन्हें बहुत तारीफ मिली।