दिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने लगाया आरोप, धर्म परिवर्तन के लिए किया गया मजबूर

    दिवंगत वाजिद खान की पत्नी बोलीं, धर्म परिवर्तन के लिए किया गया मजबूर

    दिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने लगाया आरोप, धर्म परिवर्तन के लिए किया गया मजबूर

    साजिद-वाजिद की मशहूर जोड़ी के वाजिद का 1 जून, 2020 को निधन हो गया था। उनके जाने के बाद जाहिर है उनकी पत्नी कमलरुख काफी दुखी हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने शादीशुदा जीवन के कुछ राज खोले हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता था।

    उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्मांतरण विरोधी बिल के संदर्भ में ये बात लिखी है। उन्होंने लिखा, ''मैं पारसी हूँ और वह मुस्लिम था। हम वही थे जिसे आप “कॉलेज स्वीटहार्ट्स” कहेंगे। आखिरकार जब हमारी शादी हुई, तो हमने स्पेशल मैरिजेज एक्ट के तहत प्यार के लिए शादी की। मेरी सरल पारसी परवरिश अपने मूल्य प्रणाली में बहुत लोकतांत्रिक थी। विचार की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित किया गया और स्वस्थ बहसें आदर्श थीं। सभी स्तरों पर शिक्षा को प्रोत्साहित किया गया। हालाँकि, विवाह के बाद की स्वतंत्रता, शिक्षा और लोकतांत्रिक मूल्य प्रणाली मेरे पति के परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या थी। एक शिक्षित, विचारशील, स्वतंत्र राय वाली महिला स्वीकार्य नहीं थी और धर्मांतरण के दबाव का विरोध करना अपवित्र था।”

    कमलरुख ने बताया कि इन सबसे उनके और पति के बीच रिश्ते जहरीले होते चले जा रहे थे और बच्चों पर भी असर पड़ा था। अब वो वाजिद खान के परिवार से अलग हैं। उन्होंने लिखा, “मेरी गरिमा और आत्म-सम्मान ने मुझे उनके और उनके परिवार के लिए इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए झुकने की अनुमति नहीं दी। मैं तबाह हो गई थी, विश्वासघात महसूस किया और भावनात्मक रूप से टूट चुकी थी, लेकिन फिर भी मैंने खुद को और अपने बच्चों को संभाला।''