क्या किसी भारतीय प्रधानमंत्री पर बनी पहली कमाऊ फ़िल्म साबित होगी 'पी एम नरेंद्र मोदी' ?

    क्या किसी भारतीय प्रधानमंत्री पर बनी पहली कमाऊ फ़िल्म साबित होगी 'पी एम नरेंद्र मोदी' ?

    विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी  को आखिरकार रिलीज़ डेट मिल गयी है। पहले 5 अप्रैल को रिलीज़ के लिए तैयार ये फिल्म अब 11 अप्रैल को रिलीज़ होगी। 

    इस फिल्म के बनने से लेकर रिलीज़ होने तक काफी विवाद हो चुके हैं। लेकिन किसी पॉलिटिशियन या पॉलिटिकल मुद्दे पर बनी फिल्म पर विवाद न हो, ये कैसे हो सकता है ! पॉलिटिक्स से अलग, पीएम नरेंद्र मोदी  फिल्म के सामने सबसे बड़ा चैलेन्ज है बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का।

    दरअसल, भारत के किसी भी प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी बॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई नहीं की है। अब किसी को अच्छा लगे या बुरा, मगर फैक्ट तो यही है। कैसे ? हम आपको बताते हैं...

    जवाहरलाल नेहरू पर बनी फ़िल्में 

    भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर बनी एकमात्र फिल्म है नेहरू: द ज्वेल ऑफ़ इंडिया । 1990 में बनी ये फिल्म कितने लोगों ने देखी है, पता नहीं।

    लेकिन 1990 के आसपास बनी, थोड़ी भी पॉपुलर फिल्मों के बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड अमूमन आराम से मिल जाते हैं। मगर इस फिल्म का नाम गूगल पर मिल जाना ही बहुत है, बॉक्स-ऑफिस नम्बर्स की बात ही छोड़ देते हैं।

    इंदिरा गांधी पर बनी फ़िल्में 

    गूगल पर इंदिरा गांधी पर बनी फिल्मों के नाम खोजें तो 5 नाम मिलते हैं। इनमें से 2 फ़िल्में किस्सा कुर्सी का और अमु, इंदिरा गांधी के जीवन से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं रखतीं। 2 फ़िल्में इंदु सरकार  और 31st ऑक्टोबर, 1975 की इमरजेंसी और 1984 के दंगों पर आधारित हैं और इनमें इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ा कुछ नहीं है। केवल उनके विवादित फैसले ही इन फिल्मों में दिखते हैं। एकमात्र फिल्म जिसे इंदिरा गांधी के जीवन के करीब माना जाता है, वो है गुलज़ार की डायरेक्ट की हुई आंधी । 

    आंधी  से जुड़े विवादों ने इस फिल्म के बॉक्स-ऑफिस आंकड़े ज़रूर सुधारे, लेकिन उस वक़्त ये फिल्म भी ‘हिट’ में नहीं गिनी गई, इसकी कमाई ठीक-ठाक ही रही। और वैसे भी गुलज़ार कई बार ये कह चुके हैं कि उन्होंने ये फिल्म इंदिरा गांधी को दिमाग में रखकर नहीं लिखी थी, केवल मुख्य किरदार के गेटअप के लिए उनसे प्रेरणा ली गई थी। 

    द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म ने विवाद तो बहुत खड़े किए, मगर बॉक्स-ऑफिस  कमाई के मामले में इस फिल्म को फ्लॉप में ही गिना जाता है।

    पीएम नरेंद्र मोदी से क्यों हैं उम्मीदें

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं, दुनिया भर में बेहद चर्चित व्यक्तियों में से एक हैं। बॉलीवुड में उनपर फिल्म बनाने की कोशिश बहुत लोग कर रहे थे। मोदी जी की सोशल मीडिया पावर और उनकी फॉलोइंग बहुत ज़बरदस्त है।

    यही वजह है कि उनकी बायोपिक को लेकर काफी चर्चा है और अगर इस फिल्म में ज़रा सा भी दम हुआ, तो ये वाकई बॉक्स-ऑफिस पर अच्छे आंकड़े जुटा सकती है। 11 अप्रैल को रिलीज़ हो रही इस फिल्म को चुनावी माहौल का भी फायदा मिलेगा और लोकसभा चुनाव 2019 के पहले फेज़ की वजह से, कई जगह छुट्टी का फायदा भी मिल सकता है।

    अगर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई कर लेती है, तो इस फिल्म के हिट होने का रास्ता खुल सकता है। और अगर ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय को, बड़े लम्बे वक़्त बाद अपने दम पर कोई हिट फिल्म मिलेगी।

    अब चूँकि मोदी जी के नाम बहुत सी चीज़ें ‘पहली बार’ करने का क्रेडिट है, तो क्या पता ये कमाल भी हो ही जाए और किसी भारतीय प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म हिट निकल जाए।