दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' पर दर्ज हुआ केस, राइटर ने लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप!

    दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' पर दर्ज हुआ केस

    दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' पर दर्ज हुआ केस, राइटर ने लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप!

    दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ रिलीज़ से बस कुछ ही दिन पहले कानूनी पंगे में पड़ गई है। एक फिल्म प्रोड्यूसर ने दीपिका पादुकोण, उनकी फिल्म ‘छपाक’ के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर मेघना गुलज़ार के खिलाफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट में केस फाइल किया है। शिकायतकर्ता राकेश भारती मजिस्ट्रेट कोर्ट में इन सभी लोगों के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन करने की मांग लेकर पहुँच गए हैं, उनका कहना है कि ‘छपाक’ उनकी लिखी स्क्रिप्ट पर बनाई गई है।

    अपनी शिकायत में राकेश ने कहा है कि उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर एक एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म प्रोड्यूस करने का प्लान किया था। उन्होंने मई 2015 में ‘ब्लैक डे’ नाम से फिल्म का टाइटल भी रजिस्टर करवाया था। राकेश ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना रानौत जैसे एक्टर्स को भी अप्रोच किया था और फिल्म के प्रोडक्शन के लिए उन्होंने फॉक्स स्टार स्टूडियोज को भी अप्रोच किया था। उनका आरोप है कि अपने प्रपोजल के साथ उन्होंने फॉक्स स्टार स्टूडियोज, का प्रोडक्शन्स (दीपिका की कम्पनी) और मृगा फिल्म्स के पास स्क्रिप्ट के एक कॉपी छोड़ी थी क्योंकि इन प्रोडक्शन कम्पनियों ने उनकी फिल्म में दिलचस्पी दिखाई थी।

    हालांक उन्हें बाद में पता चला कि इसी सब्जेक्ट के साथ ये लोग एक अलग फिल्म बना रहे हैं। राकेश का आरोप है कि इन प्रोड्यूसर्स ने जरा से बदलावों के साथ फिल्म ‘छपाक’ बनाई है। आपको बता दें कि ये तीनों कम्पनियां ही मिलकर ‘छपाक’ प्रोड्यूस कर रही हैं। दीपिका इस फिल्म में लीद रोल निभा रही हैं और उनका किरदार दिल्ली की असल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित है।