यामी और आदित्य के वेडिंग प्लानर ने किया खुलासा, एक दिन पहले ही शुरू हुई थी शादी की तैयारी

    यामी और आदित्य के वेडिंग प्लानर ने किया खुलासा, एक दिन पहले...

    यामी और आदित्य के वेडिंग प्लानर ने किया खुलासा, एक दिन पहले ही शुरू हुई थी शादी की तैयारी

    यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर की शादी उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोगों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं थी। दोनों ने परिवार की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश जा कर साधारण तरीके से शादी कर ली। ये शादी 4 जून को यामी के होमटाउन हिमाचल के मंडी में पूरी हुई।  अब दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यामी की शादी की तैयारी सिर्फ मेहंदी-संगीत की रस्म से एक दिन पहले शुरू हुई थी।

    यामी और आदित्य के वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा ने दोनों की सीक्रेट शादी को लेकर खुलासा किया है। प्लानर ने बताया कि यामी के पिता ने उन्हें शादी से एक दिन पहले कांटेक्ट किया था। गीतेश कहते हैं-“यामी के पिता ने उनकी शादी की रस्म [संगीत और मेहंदी] शुरू होने से एक दिन पहले हमसे संपर्क किया था। अनुष्ठान के लिए गौतम अपने परिवार के पंडित को बिलासपुर या हमीरपुर से बुलाया गया था।

    आगे गीतेश ने बताया कि यामी और आदित्य एक साधारण शादी चाहते थे। उन्होंने एक पेड़ के नीचे सात फेरे लिए। वो ग्रैंड शादी नहीं चाहते थे। गीतेश ने कहा-“इसके बजाय, वे चाहते थे कि सेरेमनी प्राकृतिक और पारंपरिक तरीके से आयोजित किए जाएं, जैसा कि उनके होमटाउन में होता है। उन्होंने देवधर के पेड़ के सामने शादी कर ली। मंडप को गेंदे के फूलों और केले के पत्तों से सजाया गया था, जिसकी सजावट में सोने और सफेद रंग की थीम थी। शादी के बाद शाम को परिवार वालों के साथ छोटा सा रिसेप्शन रखा गया। मेहंदी आंगन में आयोजित की गई थी। ” यामी के रिसेप्शन में खाने का खास ख्याल रखा गया। इस शादी में इटालियन फ़ूड नहीं बल्कि हिमाचल की स्पेशल दिश मेहमानों को परोसी गई थी। तो कुछ इस तरह आदित्य और यामी हमेशा के लिए साथ आ गए।