यश चोपड़ा की इन फिल्मों के बिना हमारा बॉलीवुड अधुरा होता !

    यश चोपड़ा की इन फिल्मों के बिना हमारा बॉलीवुड अधुरा होता !

    यश चोपड़ा की इन फिल्मों के बिना हमारा बॉलीवुड अधुरा होता !

    कहते हैं एक अच्छी फिल्म के पीछे उस फिल्म के डायरेक्टर का सबसे बड़ा योगदान होता है जो अपनी कल्पनाओं में पहले ही फिल्म को बना लेता है। ऐसे ही डायरेक्टर थे यश चोपड़ा जिन्होंने बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया और बॉलीवुड को कई नए सितारे दिए। यश चोपड़ा का ही कमाल था जो उनकी हर फिल्म में हीरोइनों की अलग ख़ूबसूरती देखने को मिलती थी। इनकी फिल्म ने कई स्टार को सुपरस्टार बना दिया। फिल्म ‘चांदनी’ में श्रीदेवी का शिफॉन की साड़ी पहने नाचना और फिल्म ‘डर’ में हीरों का विलेन बन जाना। ये सिर्फ यश चोपड़ा ही कर सकते थे।

     27 सितम्बर 1937 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे यश चोपड़ा ने बतौर प्रोडूसर करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनके दिमाग में एक ऐसी फिल्म चलती थी जिसका निर्माण वो खुद कर सकते थे। उन्होंने परदे पर एक अनोखे रोमांस को जन्म दिया। एक ऐसा रोमांस जो आँखों में सीमित रहा और समझने वाले समझ भी गये। शाहरुख़ को रोमांस का किंग बनाने वाले असली किंग तो वही थे। अपनी फिल्मों और खाने से प्यार करने वाले यश चोपड़ा अब हमारे बीच नहीं हैं। 21 अक्टूबर 2012 को इन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया।