‘यमन: इंडिया रेस्क्यू मिशन’ मेकर्स का दावा उनकी फिल्म से मिलती है कार्तिक आर्यन की ‘कैप्टन इंडिया’ की कहानी!

    कार्तिक आर्यन की ‘कैप्टन इंडिया’ से मिलती है इस फिल्म की कहानी

    ‘यमन: इंडिया रेस्क्यू मिशन’ मेकर्स का दावा उनकी फिल्म से मिलती है कार्तिक आर्यन की ‘कैप्टन इंडिया’ की कहानी!

    शुक्रवार को कार्तिक आर्यन ने अपनी नयी फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ अनाउंस की और इस फिल्म के लिए उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा रहा। फिल्म के पोस्टर पर कार्तिक पहली बार एक पायलट के लुक में नज़र आ रहे हैं। ‘कैप्टन इंडिया’ को हर्षद मेहता डायरेक्ट करने जा रहे हैं तो वहीं रॉनी स्क्रूवाला और हर्मन बवेजा इसके प्रोड्यूसर्स हैं। लेकिन कार्तिक की इस फिल्म की अनाउन्समेंट के साथ ही फिल्म के साथ एक विवाद भी जुड़ता नज़र आ रहा है।

    मामला ये है कि प्रोड्यूसर सुभाष काले और डायरेक्टर संजय सांकला ने कहा है कि ‘कैप्टन इंडिया’ उसी प्लॉट पर है, जिसपर इनकी अगली फिल्म ‘यमन: इंडिया रेस्क्यू मिशन’। उनकी फिल्म को लिखा है निधि सिंह धर्मा ने। दोनों ही फ़िल्में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन राहत’ के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिसमें 2015 के मिलिट्री क्राइसिस के दौरान यमन से भारतीय और विदेशी नागरिकों को निकाला गया था।

    ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सांकला ने दावा किया कि उन्होंने प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और राइटर्स एसोसिएशन के साथ फिल्म का टाइटल और स्क्रिप्ट रजिस्टर करवा रखी है। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से उनका प्रोजेक्ट कई स्टूडियोज़ और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसीज के चक्कर काट रहा है, लेकिन उन्हें अभी लीड कास्ट को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं मिली है।

    सांकला ने कहा कि उनके एक कज़िन इस मिशन पर पायलट थे और इस मिशन पर उन्होंने काम किया था। उनसे इस मिशन की डिटेल्स पता चलने के बाद ही उन्हें ये कहानी दिलचस्प लगी। सांकला ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम उनकी कहानी कहां से लीक हुई औरु उनके साथ-साथ उनकी पूरी टीम इस बात से शॉक में हैं। उन्होंने स्क्रूवाला से भी बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

    हालांकि इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “ये कहानी और बचाव कार्य के डिटेल्स सार्वजनिक हैं, RSVP (रॉनी की कम्पनी) 2017 से इसपर काम कर रही है”।