12 साल पहले आई 'धूम 2' का आईडिया, अमिताभ बच्चन की इस पुरानी फिल्म से आया था !

    12 साल पहले आई 'धूम 2' का आईडिया, अमिताभ बच्चन की इस पुरानी फिल्म से आया था !

    12 साल पहले आज ही के दिन रिलीज़ हुई ‘धूम 2’ एक ऐसी फिल्म है, जो आज देखने पर भी उतनी ही स्टाइलिश लगती है, जितनी 2006 में थी। अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, उदय चोपड़ा और ऐश्वर्या राय स्टारर ‘धूम 2’ में ऐसा एक्शन था, जो इससे पहले किसी भी फिल्म में नहीं था। हालांकि ‘धोम’ सीरीज की फ़िल्में अपने बेहतरीन नए स्टंट्स और धुआंधार स्टाइल के लिए ही जानी जाती हैं। 

    लेकिन क्या आपको यकीन होगा कि अपने बेहद मॉडर्न स्टाइल के लिए मशहूर इस फिल्म सीरीज का आईडिया असल में 80 के दशक से आया था? ये एक ऐसा फैक्ट है जिसपर लोग यकीन नहीं कर पाते, मुझे भी बहुत मुश्किल से यकीन हुआ था। लेकिन ये 100% सच है। आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा। 

    दरअसल, ‘धूम’ सीरीज के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा एक दिन बैठकर फिल्म ‘काला पत्थर’ देख रहे थे। 1979 में आई ‘काला पत्थर’ को आदित्य चोपड़ा के पापा यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। ‘काला पत्थर’ को बॉलीवुड की एक क्लासिक फिल्म का दर्जा दिया जाता है। इस फिल्म में एक गाना था- ‘धूम मचे धूम’। 

    मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर और एस के मोहन ने इस गाने को गाया था। इस गाने को सुनते हुए आदित्य को ‘धूम’ सीरीज का आईडिया आया। एक और मज़े की बात ये भी है कि फिल्म ‘काला पत्थर’ के हीरो अमिताभ बच्चन थे। और जब इस फिल्म से प्रेरित होकर आदित्य ने ‘धूम’ सीरीज बनाई, तो उसमें हीरो का किरदार अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने निभाया।