इन बड़े हादसों से बाल-बाल बचे बॉलीवुड और टीवी के ये 5 एक्टर्स !

    इन बड़े हादसों से बाल-बाल बचे बॉलीवुड और टीवी के ये 5 एक्टर्स !

    बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स जिस तरह की ग्लैमर और सहूलियत भरी ज़िन्दगी जीते हैं, उसे देखकर कभी-कभी आम जनता भूल जाती है कि ये स्टार्स भी साधारण लोगों जैसे ही हैं। जिस तरह हमें अपनी जिंदगियों में दिक्कतें होती हैं, वैसे ही स्टार्स को भी होती है। इतना ही नहीं ये स्टार्स भी हमारी ही तरह नश्वर हैं, जिनकी ज़िन्दगी को हमारे जितना से थोड़ा ही खतरा होता है।

    हम सभी को अपने करीबियों को जानलेवा परिस्तिथि में पाकर डर लगता है, ऐसा ही कुछ जब हमारे फेवरेट स्टार्स के साथ होता है तो भी हमारी भावनाएं सेम होती हैं। इंडस्ट्री के बहुत से ऐसे कलाकार हैं, जो ऐसी ही कुछ जानलेवा हादसों और आपदा से बाल-बाल बचे हैं। आइये आपको बताते हैं उनके बारे में -

    गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी

    Celebrities Who Survived Fatal Incidents That Took The Lives Of Many

    गुरमीत और देबिना साथ में कुछ समय साथ बिताने के लिए हाल ही में पेरिस गए थे, जहाँ एक जानलेवा गैस एक्सप्लोजन हुआ। देबिना और गुरमीत ने इस हादसे के बारे में बताते हुए ट्वीट किया और अपने सलामत होने की जानकारी भी दी।

    Celebrities Who Survived Fatal Incidents That Took The Lives Of Many

    रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

    Celebrities Who Survived Fatal Incidents That Took The Lives Of Many

    ये जोड़ी थाईलैंड के टूर पर थे जब एक हिन्दू मंदिर में धमाका हुआ था। ब्लास्ट के समय जेनेलिया इस मंदिर के सामने वाले मॉल में शूटिंग कर रही थीं। इस धमाके में 27 लोग मरे थे और कई घायल हुए थे। हालाँकि रितेश और जेनेलिया इस हादसे से बचकर सही सलामत घर लौटे।

    प्रीति जिंटा

    Celebrities Who Survived Fatal Incidents That Took The Lives Of Many

    प्रीति ने एक नहीं बल्कि दो जानलेवा हादसों से अपनी जान बचाई है। वे थाईलैंड में थी, जब वहन एक धमाका हुआ और प्रीति की जान बची। इसके बाद वे सुनामी के बीच फंस गयी थीं, जिसमें से वे सही सलामत बची।

    आमिर खान

    Celebrities Who Survived Fatal Incidents That Took The Lives Of Many

    26 जुलाई 2005 को जब मुंबई में पानी का स्तर बुरी तरह बढ़ा था जब इंडस्ट्री के बहुत से लोग फंसे थे। आमिर खान भी उन लोगों में से थे, जो भारी बारिश में रोड पर फंसे हुए थे। दुर्भाग्यवश इस बाढ़ ने हजारों लोगों की जान ले ली थी।