परफ्यूम से लेकर हेयरस्टाइल तक इस शख्स की नक़ल करते थे शाहरुख़, 'मोहब्बतें' में मिला साथ काम करने का मौका !

    परफ्यूम से लेकर हेयरस्टाइल तक इस शख्स की नक़ल करते थे शाहरुख़

    परफ्यूम से लेकर हेयरस्टाइल तक इस शख्स की नक़ल करते थे शाहरुख़, 'मोहब्बतें' में मिला साथ काम करने का मौका !

    आज अगर बॉलीवुड के किसी नए एक्टर को शाहरुख़ के साथ काम करने का मौक़ा मिले तो क्या वो एक्टर मना करेगा? नहीं ! लेकिन इसी बॉलीवुड में एक शख्स ऐसा भी था जिसके साथ काम करना शाहरुख़ खान का सपना था और ये सपना पूरा हुआ साल 2000 में। शाहरुख़ के इस सपने को पूरा करने वाले डायरेक्टर थे आदित्य चोपड़ा और इस फिल्म का नाम था ‘मोहब्बतें।’ वही ‘मोहब्बतें’ जिसके एक-एक गाने पर लोगों को एक बार फिर से प्यार हो जाता था, वही ‘मोहब्बतें’ जिसे रिलीज़ हुए आज 18 साल हो गए हैं।

    परफ्यूम से लेकर हेयरस्टाइल तक इस शख्स की नक़ल करते थे शाहरुख़, 'मोहब्बतें' में मिला साथ काम करने का मौका !

    दरअसल शाहरुख़ खान के इंडस्ट्री में आने के वजह थे अमिताभ बच्चन। शाहरुख़ ने खुद एक बार ये बात कही थी कि अमिताभ बच्चन को स्क्रीन पर देखकर ही उन्होंने फैसला लिया था कि उन्हें एक्टिंग करनी है। और उनका सपना था कि उन्हें अमिताभ बच्चन जैसा बनना है। लेकिन जिस वक़्त शाहरुख़ बॉलीवुड में आए उस वक़्त अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के शहंशाह थे।

    परफ्यूम से लेकर हेयरस्टाइल तक इस शख्स की नक़ल करते थे शाहरुख़, 'मोहब्बतें' में मिला साथ काम करने का मौका !

    बॉलीवुड के सबसे सीनियर एक्टर, जिनके साथ एक सीन भर में होने का मौका मिलना बहुत मुश्किल था। साथ में पूरी फिल्म की तो बात ही छोड़ो। शाहरुख़ को अमिताभ बच्चन जैसा बनने की इतनी तलब थी कि वो अमिताभ जैसे ही स्टाइल में बाल रखते थे। इतना ही नहीं, वो परफ्यूम भी वही लगाते थे, जो अमिताभ लगाते हैं। आज का तो पता नहीं, लेकिन साल 2000 में शाहरुख़ और अमिताभ एक ही परफ्यूम लगाया करते थे। ये बात शाहरुख़ खान ने ‘मोहब्बतें’ फिल्म के मेकिंग विडियो में भी कही है।

    परफ्यूम से लेकर हेयरस्टाइल तक इस शख्स की नक़ल करते थे शाहरुख़, 'मोहब्बतें' में मिला साथ काम करने का मौका !

    लेकिन इतने सालों के इंतज़ार के बाद जब शाहरुख़ को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने का मौका मिला तो फिल्म में उनका नेचुरल हेयरस्टाइल थोड़ा बदल दिया गया था। अब हेयरस्टाइल तो चाहे जैसा भी रहा हो, लेकिन ये बात तो तय है कि इन दोनों के साथ में आने से ‘मोहब्बतें’ एक ऐसी फिल्म ज़रूर बन गई, जिसे सालों-साल यूं ही सेलिब्रेट किया जाता रहेगा।