जानिये जब 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ कोई नहीं करना चाहता था काम !

    जानिये जब 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ कोई नहीं करना चाहता था काम !

    आज ही के दिन साल 2012 में रिलीज़ हुई विद्या बलान की फिल्म ‘कहानी’ ने सस्पेंस फिल्मों को देखने का नजरिया बदल दिया था। इस फिल्म में विद्या ने साबित कर दिया था कि फिल्म चलाने के लिए किसी बड़े हीरो की नहीं बल्कि अच्छी परफॉरमेंस और कहानी की जरूरत है। विद्या की ये फिल्म हर मायनों में खास थी। फिर चाहे परफॉरमेंस हो या सीन्स। सबकुछ दमदार था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिम को प्रोड्यूस करने से सब डर रहे थे।

    जानिए यहाँ –

    जानिये जब 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ कोई नहीं करना चाहता था काम !

    इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। लेकिन कोई भी प्रोड्यूसर इस फिल्म पर पैसा नहीं लगाना चाहता था। और उसकी बड़ी वजह थी सुजॉय घोष का फिल्म डायरेक्ट करना। दरअसल, इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले सुजॉय पहले से दो फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके थे। जो बुरी तरह फ्लॉप निकली थी। इसके बाद कोई भी इनपर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं था। लेकिन जब फिल्म बन कर तैयार हुई तो कमाल हो गया।

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

    जानिये जब 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ कोई नहीं करना चाहता था काम !

    ये फिल्म नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लिए बेहद अहम् थी। क्योंकि इस फिल्म के बाद उन्हें बड़े लेवल पर पहचान मिली। इससे पहले एक बड़े रोल के लिए नवाज़ ने 12 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया था।

    विद्या बालन

    जानिये जब 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ कोई नहीं करना चाहता था काम !

    इस पूरी फिल्म में विद्या प्रेगनेंट महिला की भूमिका में नज़र आई थीं। इस रोल के लिए विद्या ने अपना ज़्यादातर समय प्रेगनेंट महिलाओं के बीच गुज़ारा। ताकि वो किरदार को गहराई से निभा सकें। 

    बंगाली कलाकार

    जानिये जब 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ कोई नहीं करना चाहता था काम !

    इस फिल्म में विद्या बालन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और दर्शन जरीवाल के अलावा इस फिल्म के बाकी सभी कलाकर बंगाली फिल्मों के थे। यहाँ तक की ये पूरी फिल्म स्पेशली क्लाइमेक्स का सीन कोलकाता के दुर्गा पंडाल में शूट हुआ था।