बॉलीवुड की ये फ़िल्में और टीवी के शो कभी रिलीज़ नहीं हुए !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
जब भी किसी बड़े सितारे या डायरेक्टर की फिल्म बनने का एलान होता है तो ये बात साफ़ यही दर्शकों और मीडिया के बीच फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ जाता है। ये फ़िल्में रिलीज़ से दो साल पहले अनाउंस होती है और कभी-कभी इसके पूरे ना होने और दुसरे कारणों की वजह से ये रिलीज़ नहीं हो पाती। की आपको पता है बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में हैं जो आज तक कभी रिलीज़ नहीं हो पायी हैं। इसके साथ ही टीवी के भी कुछ ऐसे शो हैं जिनके आने के बाद उन्हें हटा दिया गया हो। आइये आपको बताएं इस बारे में।
- 1/14
जाना न दिल से दूर
देव आनंद की इस फिल्म में वे एक हारे हुए राइटर बने थे! इस फिल्म को देव के भाई विजय आनंद बना रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश देव की मौत होने से ये फिल्म कभी पूरी ही नहीं हो पाई!
- 2/14
तलिस्मान
ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'लार्ड ऑफ़ द रिंग्स' के जवाब में बनाई गयी थी! इसका एक ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था जिसमें अमिताभ बच्चन गेंडाल्फ़ के रूप में नज़र आये थे! लेकिन ये फिल्म कभी नहीं बन पाई!
- 3/14
शिनाकत
अमिताभ बच्चन ने एक अंडरकवर पुलिस वाले की भूमिका निभायी थी जो अपनी याददाश्त खो देता है! माधुरी उनकी याददाश्त वापस लाने में मदद करती हैं! ये फिल्म कभी पूरी नहीं हुई!
- 4/14
दस
1996 की ये फिल्म कभी पूरी नहीं हुई क्योंकि इसके डायरेक्टर मुकुल आनंद गुज़र गए थे!
- 5/14
पानी
शेखर कपूर की ये फिल्म बहुत सारी बदलावों से गुजरी थी! इसके अलावा इसका प्रोडक्शन बजट और मुख्य किरदारों में भी बदलाव हुआ था, जिसके चलते ये बंद हो गयी!
- 6/14
मुन्ना भाई चले अमेरिका
संजय दत्त के जेल जाने की वजह से ये फिल्म नहीं बन पाई!
- 7/14
ज़मीन
इस मल्टीस्टारर फिल्म में संजय दत्त, श्रीदेवी, रजनीकांत और विनोद खन्ना थे! लेकिन आर्थिक परेशानियों की वजह से ये फिल्म नहीं बन पाई!
- 8/14
आरंभ
इस शो के प्रोडक्शन में ज़्यादा पैसे लगने की वजह से इसे बंद कर दिया गया!
- 9/14
आलीशान
इस फिल्म की शूटिंग अमिताभ बच्चन ने एक हफ्ते बाद ही छोड़ दी थी और फिल्म मैं आजाद हूं में काम किया था!
- 10/14
शिकवा
इस फिल्म में इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सितारे काम करने वाले थे और इस फिल्म को सुभाष घई बनाने वाले थे! लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ये फिल्म नहीं बन पायी!
- 11/14
खुदा गवाह
1978 में अमिताभ बच्चन एक काऊबॉय की भूमिका निभाने को तैयार थे लेकिन ये फिल्म बंद हो गयी! बाद में 1992 में अमिताभ ने इसी फिल्म के नाम की दूसरी फिल्म की!
- 12/14
कूची कूची होता है
ये फिल्म कुछ कुछ होता है की रीमेक थी लेकिन कभी रिलीज़ नहीं हुई!
- 13/14
लेडीज़ ओनली
रंधीर कपूर इस फिल्म में छिछोरे बॉस बने थे और कमल हासन ने बतौर डेड बोसी इस फिल्म में कैमियो किया था! इस फिल्म को आर्थिक तंगी के चलते बंद करना पड़ा था!
- 14/14
टाइम मशीन
इस फिल्म को फिल्म मिस्टर इंडिया के बाद आना था, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ!
- share
- Tweet
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें