अक्षय कुमार की ये 5 फ़िल्में आप कभी टीवी पर नहीं देख पाएंगे !
अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं तो आपको पता होगा कि 90s के समय की कौन-सी फिल्मों ने बॉलीवुड में उनका रास्ता दोबारा खोला था जब वे लगातार फ्लॉप फिल्मे दे रहे थे। क्या आपको पता है? अगर नहीं वो हम इस बारे में बाद में बात करेंगे। पहले बाद करते हैं उस इंसान की जिसने ना केवल अक्षय बॉलीवुड में पुनरुत्थान दिया बल्कि उसके बाद अक्षय के साथ कुछ हिट फ़िल्में भी दीं ! जिस इंसान की बात हम कर रहे हैं, वो हैं फिल्मकार, निर्माता और लेखक सुनील दर्शन।
सुनील दर्शन एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने 1988 में बतौर प्रोड्यूसर जब अपने करियर की शुरुआत की थी तभी से अपनी किसी भी फिल्म के सैटेलाइट राइट्स ना बेचने का फैसला किया है। जहां ये सुनील का विशेषाधिकार कि वे अपनी किसी भी फिल्म को टीवी ऑडियंस को नहीं देखने देंगे वहीं उन्होंने अक्षय के कई फैन्स को काफी तड़पाया है। क्योंकि अक्षय की ऐसी कई पॉपुलर और एंटरटेनिंग फ़िल्में हैं जो हम सुनील की वजह से टीवी पर नहीं देख पाए हैं।
आइये आपको बताएं कौन-सी हैं अक्षय कुमार की वो फ़िल्में जिन्हें आपने कभी टीवी पर नहीं देखा होगा और शायद कभी देखेंगे भी नहीं !
जानवर (1999)
अगर इस फिल्म को टीवी पर ज़्यादा से ज़्यादा देखा जाता तो जानवर लोकप्रियता के मामले में काफी बड़ी होती। अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, मोहनीश बहल, शक्ति कपूर, आशुतोष राणा और आशीष विद्यार्थी आदि जैसे लोगों की कास्ट के साथ बानी ये फिल्म उस समय की सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म थी। एक एक्शन ड्रामा, जिसमें पिता और बेटे के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया था। फिल्म 'जानवर' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इस फिल्म के गाने सुनिए। देखते हैं आपको कुछ याद आता है या नहीं !
एक रिश्ता : द बोंड ऑफ़ लव (2001)
और इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने पहली बार साथ में काम किया था। क्या इस बारे में आपको पता था? नहीं न ! 2001 में आयी इस फिल्म में उस समय की सबसे बड़ी पारिवारिक ड्रामा फिल्म बनने की योग्यता थी। फिल्म 'एक रिश्ता' एक ऐसे परिवार की कहानी थी, जो अच्छा होने के बावजूद पिता और बेटे की लड़ाई की वजह से मुश्किलें झेलता है। उस साल में जहां लगान, कभी ख़ुशी कभी ग़म और ग़दर जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं वहीं फिल्म 'एक रिश्ता' ने इन फिल्मों के होते हुए भी अपनी जगह टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई थी।
हां मैंने भी प्यार किया (2002)
ये एक ऐसी फिल्म है जहां अभिषेक बच्चन को आखिरकार अपने ऊपर इसके फ्लॉप होने का इल्ज़ाम लेना ही पड़ता। फ्लॉप हुई फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया' ऐसी फिल्म थी जिसकी वजह से अभिषेक और करिश्मा के असल ज़िन्दगी के रिश्ते की खूब बातें हुईं। म्यूजिक नदीम श्रवण ने दिया था और ये उस समय का सबसे ज़्यादा पसंद किया गया म्यूजिक था। हालांकि फिल्म ने कोई काम नहीं किया था। रिलीज़ के बाद इस फिल्म ने ढेरों सुर्खियां बटोरी और शादियों में इसके गाने बजना ज़रूरी हो गया था। लेकिन जिन लोगों ने इस फिल्म को दोबारा देखना चाहा वो आज तक इंतज़ार ही कर रहे हैं।
अंदाज़ (2003)
ये एक ऐसी फिल्म है जो अक्षय के हर फैन को पता होगी। सुनील दर्शन के प्रोडक्शन में बानी और राज कँवर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी। टॉप एलबम्स में से एक, फिल्म 'अंदाज़' ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाओं पर अपनी रिलीज़ के साथ ही आग लगा दी थी। एक सुपरहिट फिल्म जिसमें मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड ने साथ काम किया था। ये बेमिसाल फिल्म टीवी पर ना देख पाना किताब गलत है न?
दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर (2005)
12 साल पहले 'दोस्ती' के रिलीज़ होने पर अक्षय के सभी फैंस ने थिएटर्स पर फिल्म देखने के लिए भीड़ जमा दी थी। अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर और लारा दत्ता के साथ 'दोस्ती' उस समय की बड़ी फिल्म थी लेकिन दुर्भाग्यवश ये फिल्म ज़्यादा कमाल नहीं कर पायी थी। दो दोस्तों और उनकी ज़िन्दगी की कहानी 'दोस्ती' से फैंस और क्रिटिक्स से अलग-अलग स्वागत पाया था। अगर आप आज इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो टीवी से बिलकुल उम्मीद मत रखिये।