''कसौटी ज़िन्दगी की' छोड़कर यहां छुट्टियां मना रही हैं टीवी एक्ट्रेस हिना खान !
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
‘कसौटी ज़िन्दगी की’ के नए वर्ज़न में कोमोलिका बनकर लोगों का दिल जीतने वाली, टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों छुट्टियों के मज़े ले रही हैं।
गर्मियों से पीछा छुडाने का सबसे अच्छा तरीका है समुन्दर किनारे छुट्टियां मनाना। और हिना से बेहतर इस काम को, इस सीज़न में तो कोई नहीं कर रहा। हिना मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं।
आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के मालदीव हॉलिडे की तस्वीरें:
- 1/14
समंदर और धूप
धूप हिना के चेहरे पर पड़कर और भी खूबसूरत लग रही है !
- 2/14
काफी फैंसी
इस बड़ी सी हैट में हिना ब्रिटिश मेम लग रही हैं !
- 3/14
पैक हैं बैग
हॉलिडे की पूरी तैयारी कर के निकली हैं हिना !
- 4/14
कतई खूबसूरत लग रही हैं हिना
मालदीव के नज़ारे हिना के साथ और भी खूबसूरत लग रहे हैं !
- 5/14
परिवार भी है साथ
और जब हॉलिडे पर परिवार साथ में हो तो अलग ही मज़ा आता है !
- 6/14
मम्मी, पापा और हिना
हिना और उनके पेरेंट्स की बॉन्डिंग बहुत खूबसूरत है !
- 7/14
मम्मी-पापा के साथ घूमने का मज़ा ही और है !
वैसे पापा लोग हमेशा एक ही पोज़ मारते हैं फोटो में !
- 8/14
खाना कहाँ है !
घूमने के साथ अच्छे खाने का कॉम्बो बेजोड़ लगता है !
- 9/14
काफी कूल
हिना के चेहरे पर छुट्टियों का मज़ा अच्छे से दिख रहा है !
- 10/14
बॉयफ्रेंड रॉकी भी हैं साथ !
रॉकी और हिना की केमिस्ट्री हर जगह नज़र आती है !
- 11/14
और ये कितना खूबसूरत नज़ारा है !
बोट पर समंदर घूम रही हैं हिना !
- 12/14
कपल गोल्स
किसी भी कपल के लिए ऐसा हॉलिडे बहुत स्पेशल होता है !
- 13/14
खाने में भी पीछे नहीं रहना !
छुट्टियों पर गए और जमकर खाया नहीं तो क्या फायदा !
- 14/14
डाइविंग के लिए तैयार
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें