ये हैं टीवी की 'नानी' फ़रीदा जलाल के 5 बेस्ट शोज़ !

    ये हैं टीवी की 'नानी' फ़रीदा जलाल के 5 बेस्ट शोज़ !

    आजकल टीवी शोज़ में काम करने वाले एक्टर्स की पॉपुलैरिटी उनके काम करने तक ही लिमिटेड रहती है। जब तक वो काम कर रहे हैं लोग उन्हें याद करते रहते हैं, लेकिन जैसे ही वो स्क्रीन से गायब होते हैं लोग भी उन्हें धीरे-धीरे भूलने लगते हैं। टीवी शोज़ के शुरूआती दौर में काम करने वाले अधिकतर एक्टर्स को लोग अब भूलने लगे हैं। लेकिन जब भी टीवी शोज़ के किरदारों की बात की जाती है तो ‘नानी’ बोलते ही लोगों को झट से एक ही चेहरा याद आता है- फ़रीदा जलाल।

    14 मार्च 1949 को पैदा हुईं फरीदा जलाल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सबसे पुराने और पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में यादगार सपोर्टिंग रोल निभाने वाली फरीदा जलाल ने टीवी शोज़ में भी ऐसे किरदार निभाए जो बहुत प्यारे थे और सहज ही लोगों के दिल में बस गए।

    आइए आपको बताते हैं टीवी की मशहूर ‘नानी’ यानी फरीदा जलाल के 5 टीवी शोज़ जिनमें उनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया-

    1. शरारत

    ये हैं टीवी की 'नानी' फ़रीदा जलाल के 5 बेस्ट शोज़ !

    ‘शरारत’ वो शो है जिसकी वजह से बच्चा-बच्चा फरीदा का चेहरा पहचानने लगा। इस शो में फरीदा ने ‘नानी’ का किरदार निभाया, ऐसी नानी जो बड़ी ही क्यूट है और शैतानी के मामले में बच्चों से बिल्कुल भी कम नहीं है। ये किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी बहुत सारे लोग भले नाम फरीदा के नाम से उन्हें न पहचानें, लेकिन ‘नानी’ के नाम से पहचान जाते हैं।

    2. ये जो है जिंदगी 

    ये हैं टीवी की 'नानी' फ़रीदा जलाल के 5 बेस्ट शोज़ !

    दूरदर्शन के सबसे शुरूआती शोज़ में से एक ‘ये जो है जिंदगी’ में फरीदा ने शो के मुख्य किरदार ‘रंजीत’ की मौसी का किरदार निभाया था। ये शो टीवी का पहला ‘सिट-कॉम’ शो था यानी कुछ वैसा शो, जैसा शो बाद में कपिल शर्मा लेकर आए। ‘रंजीत की मौसी’ बनीं फरीदा जलाल की कॉमिक-टाइमिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया था।

    3. देख भाई देख

    ये हैं टीवी की 'नानी' फ़रीदा जलाल के 5 बेस्ट शोज़ !

    ‘देख भाई देख’ को दूरदर्शन के सबसे शानदार टीवी शोज़ में से एक माना जाता है। इस शो में फरीदा ने ‘सुहासिनी’ का किरदार निभाया था। इस शो में फरीदा के किरदार का एक डायलॉग ‘ए जी, ओ जी, सुनिए जी’ बहुत मशहूर हुआ था। इस शो में फ़रीदा की कॉमेडी देखकर बहुत सारे लोग उनके फैन हो गए। ‘सुहासिनी’ के किरदार में उनकी बोली एक लाइन बहुत पॉपुलर हुई थी- ‘तेरे मुंह में कीड़े, तेरे मुंह में धूल।’

    4. जीनी और जूजू

    ये हैं टीवी की 'नानी' फ़रीदा जलाल के 5 बेस्ट शोज़ !

    इस फैंटेसी शो में फरीदा ने ‘जूजू’ यानी मशहूर टीवी कलाकार अली असगर की दादी का रोल निभाया था। स्वीट और क्यूट ‘दादी’ बनीं फरीदा इस शो में उतनी ही खुराफ़ाती थीं, जितनी कि ‘जीनी’ और ‘जूजू’।

    5. सतरंगी ससुराल

    ये हैं टीवी की 'नानी' फ़रीदा जलाल के 5 बेस्ट शोज़ !

    ‘सतरंगी ससुराल’ में पहली बार फरीदा जलाल एक फैमिली ड्रामा शो का हिस्सा बनीं। इस शो में उन्होंने प्यारी और केयरिंग ‘दादी मां’ का किरदार निभाया। इस शो के ज़रिए फरीदा ने टीवी पर अपनी कामयाब वापसी की और उन्हें ज़ी रिश्ते अवार्ड्स में ‘फ़ेवरेट बुज़ुर्ग’ का अवार्ड मिला।