हमें आज भी याद आते हैं 90s के ये 5 कॉमेडी शोज़ !

    हमें आज भी याद आते हैं 90s के ये 5 कॉमेडी शोज़

    हमें आज भी याद आते हैं 90s के ये 5 कॉमेडी शोज़ !

    टीवी पर आने वाले सभी शोज़ में अगर सबसे ज़्यादा एंटरटेनमेंट किसी में मिलता है तो कॉमेडी शो में। टीवी के लिए कॉमेडी की डिमांड बहुत ज़्यादा रहती है यही कारण है कि आज हर चैनल पर कॉमेडी शोज़ के स्लॉट तय रहते हैं। टीवी कॉमेडी से बहुत सारे ऐसे नामों को पहचान मिली है जिन्हें आज दुनिया भर में लोग जानते हैं और टीवी के कॉमेडी स्टार्स विदेशों में जा जाकर शोज़ करते हैं। कपिल शार्मा, कृष्णा-सुदेश, सुनील ग्रोवर और भारती जैसे कई सारे कॉमेडी स्टार्स को आज घर-घर में लोग पहचानते हैं और टीवी पर इनके आने का इंतजार करते हैं।

    लेकिन कई बार इन कॉमेडी शोज़ की भाषा और कॉमेडी का स्तर गिर जाता है और कॉमेडी स्टार्स बेहद भद्दे और घटिया चुटकुले या पंच मार देते हैं। अगर कोई अपनी फैमिली के साथ बैठकर ये कॉमेडी शोज़ देख रहा है तो कई बार ऐसे जोक्स आ जाते हैं जिनसे माहौल थोडा अटपटा हो जाता है। तब हमें ऐसे कॉमेडी शोज़ याद आते हैं जिनका कंटेंट बहुत शानदार होता था और हंसी भी भरपूर आती थी। 90s के दौर में आज की तरह घर-घर में टीवी नहीं हुआ करते थे लेकिन तब भी इन कॉमेडी शोज़ की पॉपुलैरिटी बहुत ज़बरदस्त हुआ करती थी।

    आइए आपको बताते हैं 90s के उन कॉमेडी शोज़ के बारे में जिनकी याद लोगों को आज भी बहुत आती है और अगर आज भी इन कॉमेडी शोज़ का रिपीट टेलीकास्ट होने लगे तो यक़ीनन आज के कॉमेडी शोज़ भी पीछे छूट जाएंगे-

    1. श्रीमान-श्रीमती

    हमें आज भी याद आते हैं 90s के ये 5 कॉमेडी शोज़ !

    श्रीमान-श्रीमती का टेलेकास्ट 1995 में दूरदर्शन पर शुरू हुआ था। इस शो में राकेश बेदी, रीमा लागू, जतिन कनकिया और अर्चना पूरण सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे। ‘पड़ोसी की बीवी’ थीम पर बने होने के बावजूद इस शो का कंटेंट बहुत शानदार था और कॉमेडी का स्तर कभी फूहड़ नहीं होता था। इस शो के किरदारों ‘केशव कुलकर्णी’ ‘कोकिला’ ‘दिलरुबा’ और ‘प्रेमा शालिनी’ के नाम आज भी लोगों को जुबानी याद हैं।

    2. ज़बान संभाल के

    हमें आज भी याद आते हैं 90s के ये 5 कॉमेडी शोज़ !

    डी डी मेट्रो पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो की स्टार-कास्ट बहुत शानदार थी। पंकज कपूर, विजू खोटे, शोभा खोटे और टॉम आल्टर की अदाकारी से सजा ये शो अंग्रेजी शो ‘माइंड योर लैंग्वेज’ का इंडियन वर्ज़न था। यह शो 90s में बष्टि बेरोज़गारी के ऊपर था जिसके चलते ‘मोहन भारती’ (पंकज कपूर) को इंजीनियर होने के बावजूद हिंदी पढ़नी पड़ती है।

    3. देख भाई देख

    हमें आज भी याद आते हैं 90s के ये 5 कॉमेडी शोज़ !

    देख भाई देख एक अनोखा टीवी शो था इसकी कहानी ‘दीवान परिवार’ की तीन पीढ़ियों पर आधारित थी। जीवन में आने वाले उतार-चढ़ा, रिश्तों में होने वाली तकरार और पारिवारिक दिक्कतों को यह शो बड़े चुटीले अंदाज़ में प्रस्तुत करता था। इस शो से एक्टर शेखर सुमन को पहचान मिली थी।

    4. नुक्कड़

    हमें आज भी याद आते हैं 90s के ये 5 कॉमेडी शोज़ !

    डी डी नेशनल पर टेलीकास्ट होने वाले शोज़ में ‘नुक्कड़’ सबसे शानदार शो कहा जा सकता है। हर एपिसोड में शो के किरदार दोपहर में मोहल्ले के एक नुक्कड़ पर मिलते हैं और अपनी जिंदगी के बारे में एक दूसरे को बताते हैं। यह शो हंसी-हंसी में युवाओं की समस्याओं को सामने रखता था।

    5. फ्लॉप शो

    हमें आज भी याद आते हैं 90s के ये 5 कॉमेडी शोज़ !

    ‘फ्लॉप शो’ का नाम ही लोगों को 90s की याद दिलाने के लिए काफी होता है। दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाला ये शो हर एपिसोड में एक नई कहानी लेकर आता था। इस शो के मुख्य किरदार में जसपाल भट्टी और उनकी पत्नी सविता भट्टी नज़र आते थे। जसपाल भट्टी को इस शो में उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए आज भी याद किया जाता है।