KBC के 20 साल: क्या आपको पता है अमिताभ के शो का नाम 'कौन बनेगा लखपति' होने वाला था?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन सा है? ये सवाल सुनते ही बिना किसी दूसरे ऑप्शन के, एक ही जवाब आता है- कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी। अमिताभ बच्चन के इस शो ने रातोंरात कितने ही लोगों की तकदीरें और बंक बैलेंस बदले हैं और उनके सपनों को एक नई उड़ान दी है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के टीवी इतिहास में सबसे लम्बा चलने वाला शो है और जल्द ही इस सुपर-पॉपुलर शो का 12 वां सीज़न लेकर अमिताभ बच्चन एक बार फिर लौटने वाले हैं।
शुरू के 3 साल स्टार प्लस पर आने वाला ये शो 2010 के बाद से ही लगातार सोनी टीवी पर आ रहा है। अमिताभ बच्चन का इस शो को होस्ट करने का स्टाइल अपने आप में आइकॉनिक बन चुका है। लेकिन क्या आपको ये पाता है कि इस शो का नाम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ नहीं बल्कि ‘कौन बनेगा लखपति’ होने वाला था? जी हां, आपके फेवरेट टीवी गेम शो का नाम असल में कुछ और होने वाला था!
Not sure that the Star TV officials will admit to it, but they say it was originally meant to be 'Kaun Banega Lakhpati.' But when Richard Murdoch had a lac of rupees converted to dollars, he wasn't very impressed & asked for a higher denomination- a crore! 20 years of KBC! pic.twitter.com/IQY5SLHons
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) July 3, 2020
स्पोर्ट्स पर्सनालिटी जॉय भट्टाचार्य ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘पता नहीं स्टार टीवी के ऑफिशियल अब ये बात स्वीकार करेंगे कि नहीं, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि इस शो का नाम ओरिजिनली- कौन बनेगा लखपति होने वाला था। लेकिन जब रिचर्ड मर्डोक ने एक लाख रूपए को डॉलर में कन्वर्ट करवाया तो वो बहुत इम्प्रेस्ड नहीं थे, इसलिए उन्होंने अगले मूल्यवर्ग यानी करोड़ के लिए कहा!’ आपको बता दें कि रुपर्ट मर्डोक मीडिया मुग़ल हैं और और उनकी कम्पनी न्यूज़ कॉर्पोरेशान स्टार टीवी की पैरेंट कम्पनी थी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें