अंजन श्रीवास्तव ने सीनियर सिटिज़न को शूट से दूर रखने पर कहा- एक्टिंग नहीं की तो बिना कोरोना मर जाएंगे!

    एक्टिंग नहीं की तो बिना कोरोना मर जाएंगे- अंजन श्रीवास्तव

    अंजन श्रीवास्तव ने सीनियर सिटिज़न को शूट से दूर रखने पर कहा- एक्टिंग नहीं की तो बिना कोरोना मर जाएंगे!

    महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काम रुकने की नौबत आने लगी, तब अधिकतर टीवी शोज के मेकर्स ने रास्ता निकाला और दूसरे राज्यों में जा कर शूट करने लगे। लेकिन इस बीच भी सबसे ज़्यादा असर जिन्हें सहना पड़ा, वो थे इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर। एहतियातन शूट से दूर रखे जाने के कारण पूरी महामारी भर ऐसे सीनियर एक्टर्स को काम नहीं मिला। ‘वागले की दुनिया’ और कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुके, 73 साल के, अंजन श्रीवास्तव ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि काम न करने से वो कैसा महसूस कर रहे हैं।

    उन्होने कहा, “मैंने अपनी सारी ज़िंदगी एक्टिंग की है और अब मैं ये नहीं कर पा रहा हूं, तो मैं और क्या करूंगा? हम तब तक एक्टिंग करना चाहते हैं जबतक हम ज़िंदा हैं। जो भी काम करना चाहता है उसे काम करने की इजाजत होनी चाहिए। अगर हम एक्टिंग नहीं करेंगे तो बिना कोविड के मर जाएंगे। जहां कुछ एक्टर पैसे के लिए एक्टिंग करते हैं, वहीं बाकी इस क्राफ्ट के लिए करते हैं और प्रोसेस को एंजॉय करते हैं। मुझसे तो वापिस सेट्स पर जाने का इंतज़ार नहीं हो रहा, लॉकडाउन खत्म होने पर जैसे ही सरकार हमें इजाज़त देती है, मैं काम करना चाहता हूं”। बता दें अंजन की ही तरह इंडस्ट्री के कई जानेमाने वेटरन कलाकार इस समय स्क्रीन से दूर चल रहे हैं और इसका कारण लॉकडाउन की सख्ती है।