एक्टर अक्षत उत्कर्ष का आत्महत्या से निधन, परिवार ने किया हत्या का दावा!

    एक्टर अक्षत उत्कर्ष का आत्महत्या से निधन

    एक्टर अक्षत उत्कर्ष का आत्महत्या से निधन, परिवार ने किया हत्या का दावा!

    बिहार से आने वाले, 26 साल के टीवी एक्टर अक्षत उत्कर्ष, रविवार रात को अंधेरी, मुंबई में अपने फ्लैट पर मृत पाए गए। अंबोली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक। अक्षत की मौत आत्महत्या से हुई है और वो काम की कमी से डिप्रेशन में चल रहे थे। हालांकि। उनके परिवार ने इस डिप्रेशन नैरेटिव को खारिज करते हुए कहा कि उनकी हत्या हुई है। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर, उनके परिवार द्वारा मुजफ्फरपुर, बिहार ले जाया गया। अक्षत के परिवार ने पुलिस पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब ये घटना हुई, तो अंधेरी RTO के पास अक्षत अपनी एक महिला मित्र के साथ रह रहे थे। अक्षय की रूममेट ने अपने बयान में कहा कि रविवार शाम को अक्षत उसी नॉर्मल ही बर्ताव कर रहे थे। दोनों ने साथ में कई चीजों पर बातें कीं और उसके बाद साथ में डिनर कर के सोने चले गए। अंबोली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘रात 11:30 बजे जब वो वॉशरूम जाने के लिए उठीं तो उन्होने अक्षय को उनके कमरे में मृत पाया, जिसके बाद उन्होने तुरंत पुलिस को कॉल किया’।

    इसके बाद अक्षत को तुरंत ही नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें पहले से मृत घोषित किया गया। पुलिस ऑफिसर ने बताया कि इसके बाद अक्षत के शरीर को ऑटोप्सी के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। अक्षत के दोस्तों से पूछताछ करने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अक्षय डिप्रेशन में थे क्योंकि लॉकडाउन के बाद कोई काम नहीं मिल रहा था और उन्हें अपने परिवार और दोस्तों से पैसे लेने पड़ रहे थे।

    हालांकि, अक्षत के मामा रंजीत सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अक्षत को डिप्रेशन की बात से इनकार किया और कहा कि उनकी हत्या हुई है। उन्होने बताया कि अक्षत तो लगातार काम खोज रहे थे और उन्हें एक फिल्म में भी काम मिल गया था।