एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने जॉइन की कांग्रेस पार्टी, ‘तुलसी’ और ‘कृष्ण’ के बाद अब ‘सिंदूरा’ भी राजनीति के मैदान में!

    एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने जॉइन की कांग्रेस पार्टी

    एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने जॉइन की कांग्रेस पार्टी, ‘तुलसी’ और ‘कृष्ण’ के बाद अब ‘सिंदूरा’ भी राजनीति के मैदान में!

    टीवी पर कई बड़े शोज़ में ‘वैम्प’ का किरदार निभाने के लिए फेमस काम्या पंजाबी अब राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो काम्या ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है और एक न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक़ इस पूरे डेवलपमेंट पर जल्द ही एक ऑफिशियल अनाउन्समेंट की जा सकती है। ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ में सिंदूरा का किरदार निभा कर पॉपुलर हुईं काम्या ने ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’, ‘पिया का घर’ और ‘क्यों होता है प्यार’ जैसे कई शोज़ में काम किया है।

    काम्या पंजाबी ने टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के 7वें सीज़न में हिस्सा लिया था और ‘कॉमेडी सर्कस’ में वो कॉमेडी करती भी नज़र आ चुकी हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, काम्या हमेशा से राजनीति में आने के लिए बहुत उत्सुक थीं लेकिन अपने बिजी शिड्यूल के बीच उन्हें इसके लिए समय नहीं मिला। हाल ही में ‘शक्ति’ का शूट निपटाने के बाद आख़िरकार उन्हें अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरा करने के लिए समय मिल गया है और वो इसे गंवाना नहीं चाहतीं।

    हालांकि जब इस खबर को कन्फर्म करने के लिए काम्या तक पहुँचने की कोशिश की गई तो उनसे कोई जवाब नहीं मिला है। लेकिन अगर ये सच है तो काम्या उन एक्टर्स की लिस्ट में आ गई हैं जिन्होंने टीवी से पॉपुलैरिटी कमाई और राजनीति में पहुंचे।

    इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी उर्फ़ स्मृति ईरानी से लेकर, ‘कृष्ण’ के किरदार के लिए मशहूर नितीश भारद्वाज, शेखर सुमन और राखी सावंत जैसे कलाकारों के नाम हैं।