एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने आर्थिक संकट में बेची कार और ज्यूलरी, बोलीं- जितना बुरा हाल लोगों का 1 साल में हुआ, मेरा 4 साल से!

    एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने आर्थिक संकट में बेची कार और ज्यूलरी

    एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने आर्थिक संकट में बेची कार और ज्यूलरी, बोलीं- जितना बुरा हाल लोगों का 1 साल में हुआ, मेरा 4 साल से!

    टीवी के कई नामी शोज़ और कई बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस शगुफ्ता अली पिछले 4 सालों से बहुत बुरे आर्थिक संकट से गुज़र रही हैं और इसमें उन्होंने अपनी कार और गहने भी बेच दिए हैं। लेकिन कोरोना और इसके साथ आए लॉकडाउन ने उनके लिए चीज़ें और मुश्किल बना दीं।

    एक अख़बार से बात करते हुए शगुफ्ता ने बताया, “पिछले 4 सालों में जैसे काम करना बंद हुआ, मैंने मुश्किलों का सामना करना शुरू कर दिया। काम कम था, इसलिए मैंने मेरी कार और ज्यूलरी बेचकर खुद से चीज़ें मैनेज करना शुरू कर दिया। मैंने 2-3 सालों में चीज़ें संभालीं लेकिन पिछले 1 साल में चीज़ें बहुत मुश्किल हो गईं क्योंकि मेरी सारी सेविंग्स ख़त्म हो गई हैं”।

    शगुफ्ता ने बताया कि कोरोना के कारण चीज़ें बुरी से बदतर हो गईं। बाकी सब लॉकडाउन का सामना एक साल से कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए ये 4 साल से चल रहा है। उन्होंने कहा, “जितनी बुरी हालत लोगों की एक साल में हुई है, उतनी बुरी मेरी 4 साल से हुई है”। शगुफ्ता ने बताया कि वो 36 सालों से टीवी इंडस्ट्री में रही हैं और 20 साल पहले, नीना गुप्ता के शो ‘सांस’ पर काम करते हुए उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर का भी सामना किया और 9 कीमोथेरेपी सेशन लिए लेकिन इसके दौरान भी काम करती रहीं, मगर आज उनके पास काम नहीं है।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “मुझे अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। CINTAA ने मदद के लिए मुझे संपर्क किया था, लेकिन वो रकम मेरे लिए किसी भी तरह काम नहीं आती, इसलिए मैंने उनकी मदद लेने से इनकार कर दिया। मैं CINTAA की मेंबर रही हूं और मुझे पता है कि वो एक रकम तक ही मदद कर सकते हैं और वो मेरे काम नहीं आती। मैंने सोनू सूद सर से संपर्क करने की भी कोशिश की लेकिन वो पैसों की मदद नहीं करते। तो उनके अथ भी बात नहीं बनी”। शगुफ्ता आखिरी बार 2018 में टीवी शो ‘बेपनाह’ में नज़र आई थीं।