अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' दो महीने की देरी से होगी रिलीज, करना होगा इतना लंबा इंतजार

    अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' दो महीने की देरी से होगी रिलीज

    अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' दो महीने की देरी से होगी रिलीज, करना होगा इतना लंबा इंतजार

    लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद बड़े स्टार्स में से सबसे पहले अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग शुरू की थी। इसके लिए वो यूके गए थे। उन्होंने 35 दिन में ये शूटिंग निपटा ली थी और बता दिया गया था कि फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म की रिलीज डेट पोस्ट पोन कर दी गई है।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म दो महीने की देरी से जून में रिलीज किया जाए। इसका पहला कारण ये है कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को 15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच अपनी रिलीज करने के बारे में सोचा जा रहा है। ये एक मूर्खता होगी अगर इस महामारी में अक्षय कुमार की दो फिल्मों को 30 दिन के भीतर रिलीज किया जाए।''

    बेल बॉटम में इस वक्त पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है और मिड फरवरी तक इसे पूरा करने लेने की उम्मीद है। सोर्स ने आगे बताया, ''हां फिल्म मिड फरवरी तक पूरी हो जाएगी और मेकर्स आज की स्थिति को देखते हुए रिलीज डेट से दो महीने पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं। ग्राउंड पर भी स्थिति ठीक हो रही है और ऐसे में सिनेमा हॉल्स को सपोर्ट करना जरूरी हो जाता है।'' बेल बॉटम में 80 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी। अक्षय के अलावा इसमें वाणी कपूर, लारा दत्ता अहम रोल में नजर आएंगे।