द कपिल शर्मा शो में सिद्धू की जगह बने रहने पर बोलीं अर्चना, 'सरकारी नौकरी तो है नहीं कि...'

    द कपिल शर्मा शो में सिद्धू की जगह बने रहने पर बोलीं अर्चना

    द कपिल शर्मा शो में सिद्धू की जगह बने रहने पर बोलीं अर्चना, 'सरकारी नौकरी तो है नहीं कि...'

    द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्दू के जाने के बाद से अर्चना पूरन सिंह ने जज की कुर्सी संभाली हुई है। सिद्धू जब से गए हैं तब से उन्होंने पॉलिटिक्स में ही ध्यान लगा रखा है। फिर भी बीच बीच में अर्चना के सामने ये सवाल तो खड़ा ही रहता है कि अगर सिद्धू में शो में वापस आ गए तो अर्चना क्या करेंगी।

    अर्चना ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। उनसे पूछा गया कि क्या सिद्धू के आने के बाद उनको हटा देना फेयर होगा या नहीं? एक्ट्रेस ने कहा, ''क्‍या फेयर या अनफेयर! लोग तो यह भी कहेंगे कि मैंने उनकी कुर्सी ली। मुझे फर्क नहीं पड़ता। जो जितना वक्‍त और एपिसोड मेरे लिए ऊपरवाले ने लिखा है, कुर्सी पर, उसे न आप, न मैं, न कोई पॉलिटिक्‍स या पॉलिटिकल पार्टी नहीं छीन सकती है।''

    अर्चना आगे कहती हैं, ''देखिए, हम चालिस सालों से इस लाइन में हैं। मैं कोंकना सेन शर्मा का पुराना इंटरव्‍यू देख रही थी। वह बता रही थीं कि वो करीना कपूर खान की शुक्रगुजार हूं, जो उन्‍होंने कोई फिल्‍म छोड़ी थी और वह कोंकणा की झोली में आई थी। यानी जो रोल जिसकी किस्‍मत में लिखी है, वह किसी से छीन नहीं सकते। अब दो साल मैंने अगर 'द कपिल शर्मा शो' में निकाल दिए तो मैं इसका मतलब थोड़ी न है कि मैं रिप्‍लेस नहीं हो सकती? यह सरकारी नौकरी तो है नहीं कि साठ सालों तक मुझे कोई निकाल नहीं सकता।''