अफ़ग़ानिस्तान में पैदा हुईं अर्शी खान को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए हुई चिंता; ‘मैं दुखी हूं, खाना नहीं खा पा रही’
अफ़ग़ानिस्तान में पैदा हुईं अर्शी खान रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए हुई चिंता
पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान ने कहा है कि वो अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के कब्ज़े से बहुत डिस्टर्ब हैं। तालिबान ने इस समय अफ़ग़ानिस्तान के लगभग सारे बड़े शहर कब्जे में कर लिए हैं और पूरे देश में डर और अफरातफरी का माहौल है। अब बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट अर्शी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके कुछ दोस्त और रिश्तेदार अब भी वहीं हैं।
“मैं अफ़ग़ानिस्तान में पैदा हुई थी और बाद में अपने परिवार के साथ भारत आ गई। तालिबान शासन आने के बाद, मैं देश में महिलाओं नागरिकों क लेकर चिंतित हूं। मैं अफगानी पठान हूं। और ये सोचकर मुझे डर लगने लगता है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैं देश की महिला नागरिकों को लेकर चिंतित हूं। मैं वहां पैदा हुई थी और ये ख्याल कि मैं उनमें से एक हो सकती थी, मुझे डर के मारे चीखने पर मजबूर कर दे रहा है”।
घबराई हुईं अर्शी ने आगे बात करते हुए कहा, “मैं बहुत दुखी हूं और मुझसे मेरा खाना ठीक से नहीं खाया जा रहा। मेरा परिवार खुदा से प्रार्थना कर रहा है कि उनकी मदद करे। हमारे कुछ रिश्तेदार और दोस्त अभी भी वहां हैं। ये एक बुरा समय है और हम लाचार हैं। किसी जादू के होने का इंतज़ार कर रहे हैं”।